Jul 8, 2024

BTech AI या रोबोटिक्स में कौन बेस्ट, जानें किसमें जॉब पहले

Ravi Mallick

इंजीनियरिंग का ब्रांच

इंजीनियरिंग में करियर बनाने के इच्छुक छात्रों को सबसे ज्यादा कंफ्यूजन सही ब्रांच सेलेक्ट करने में होता है।

Credit: istock

सबसे डिमांड के कोर्स

इन दिनों इंजीनियरिंग के क्षेत्र में सबसे ज्यादा डिमांड में दो कोर्स हैं।

Credit: istock

कौन सा कोर्स डिमांड में?

इंजीनियरिंग के भविष्य को देखते हुए अभी आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस और रोबोटिक्स की डिमांड सबसे ज्यादा है।

Credit: istock

BTech AI

बीटेक आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस की डिमांड काफी ज्यादा बढ़ी है। लगभग हर टॉप इंजीनियरिंग कॉलेज में यह कोर्स उपलब्ध है।

Credit: istock

BTech Robotics

आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के अलावा रोबोटिक्स ब्रांच भी काफी चर्चा में है। कई बड़े इंस्टीट्यूट में यह कोर्स कराए जा रहे हैं।

Credit: istock

हाई सैलरी पर हायरिंग

रोबोटिक्स और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस दोनों ही कोर्स के बाद हैई सैलरी पर हायरिंग होती है। इन दोनों की डिमांड काफी ज्यादा बढ़ी है।

Credit: istock

मल्टी नेशनल कंपनियों से ऑफर

IIT Bombay, IIT दिल्ली समेत कई टॉप इंजीनियरिंग कॉलेज के प्लेसमेंट रिकॉर्ड पर नजर जालेंगे तो इन कोर्स में नौकरियां ज्यादा मिली हैं।

Credit: istock

लाखों का पैकेज

AI या रोबोटिक्स कोर्स में मल्टी नेशनल कंपनियां लाखों के पैकेज पर जॉब ऑफर करती हैं। दोनों ही कोर्स बेस्ट है।

Credit: istock

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: ​गांठ बांध लें स्वामी विवेकानंद की ये बातें, सफलता चूमेगी कदम​

ऐसी और स्टोरीज देखें