Sep 24, 2023

​एक ही कॉलेज से पढ़े हैं ऋषि सुनक और सुंदर पिचाई, जानें किसके पास है बड़ी डिग्री​

अंकिता पांडे

​​​परिचय का मोहताज नहीं​

​भारतीय मूल के ऋषि सुनक और सुंदर पिचाई किसी परिचय का मोहताज नहीं हैं।​

Credit: Instagram

​जहां ऋषि सुनक ब्रिटिश पीएम का पद संभाल रहे हैं। वहीं, सुंदर पिचाई गूगल के सीईओ हैं।​

Credit: Instagram

Rajasthan BSTC Result 2023

​आपको जानकर हैरानी होगी लेकिन दोनो ने एक ही कॉलेज से पढ़ाई की है। ​

Credit: Instagram

IRCTC Maharashtra Package

​​ऋषि सुनक​

​ऋषि सुनक ने स्ट्राउड स्कूल और विंचेस्टर कॉलेज से शुरूआती पढ़ाई की है। ​

Credit: Instagram

​​यहां से किया ग्रेजुएशन​

​ऋषि ने साल 2001 में ऑक्सफोर्ड के लिंकन कॉलेज से ग्रेजुएशन किया है।​

Credit: Instagram

​​एमबीए की डिग्री​

​ऋषि सुनक ने फिर फुलब्राइट स्कॉलर के तौर पर स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी से एमबीए की डिग्री ली है।​

Credit: Instagram

​​सुंदर पिचाई ​

​सुंदर पिचाई ने जवाहर विद्यालय सीनियर सेकेंडरी स्कूल और आईआईटी मद्रास के वाना वाणी स्कूल से पढ़ाई की है।​

Credit: Instagram

​​इंजीनियरिंग की डिग्री​

​सुंदर पिचाई ने फिर आईआईटी खड़गपुर से मेटलर्जिकल इंजीनियरिंग में ग्रेजुएशन किया।​

Credit: Instagram

​स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी​

​ऋषि सुनक की तरह सुंदर पिचाई ने भी स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी से पढ़ाई की है। यहां उन्होंने एम.एस. की डिग्री ली है।​

Credit: Instagram

​​एमबीए कि डिग्री ​

​सुंदर ने व्हार्टन स्कूल ऑफ यूनिवर्सिटी ऑफ पेनसिल्वेनिया से एमबीए भी किया है।​​

Credit: Instagram

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: ​इस बड़े स्कूल में पढ़ती हैं मीरा कपूर की बेटी मीशा, जानें कितनी फीस भरते हैं शाहिद ​

ऐसी और स्टोरीज देखें