होशियार ही बता सकेगा 3 की क्या आएगी वैल्यू

Neelaksh Singh

Jul 16, 2024

ब्रेन टीजर

चित्र को गौर से देखें यहां चार वैल्यू होनी चाहिए थी, लेकिन शुरू की 3 संख्याओं की वैल्यू दी गई है।

Credit: TNN

दिमाग का दही करने वाली पहेली

परखें अपना दिमाग

अगर आप खुद का दिमाग परखना चाहते हैं तो उस चौथी संख्या की वैल्यू निकालें, और बताएं क्या होगा आंसर

Credit: TNN

डाक विभाग में 44228 वैकेंसी

अभी न देखें आंसर

गौरतलब है कि आंसर आखिर पेज पर मिल जाएगा, लेकिन मजा तो तब है जब हम बिना आंसर देखें इसे सॉल्व करके दिखाएं।

Credit: TNN

जल्दी करें सॉल्व

इस तरह के Brain Teaser को खूब पसंद किया जाता है, इन्हें सॉल्व करने में मजा भी आता है और संतोष भी।

Credit: TNN

ढूनें लॉजिक

इसे सॉल्व करने के लिए एक लॉजिक है, जिसे बाकी की तीन संख्याओं को देखकर पहचाना जा सकता है।

Credit: TNN

पहली संख्या की वैल्यू

देखिए पहली संख्या में 7 की वैल्यू 42 है, यहां पर 7 x 6 = 42 मिल रहा है।

Credit: TNN

दूसरी संख्या की वैल्यू

इसी तरह​ दूसरी संख्या 6 है, जिसकी वैल्यू 30 है, यहां पर 6 x 5 करने पर 30 मिल रहा है।

Credit: TNN

तीसरी संख्या की वैल्यू

तीसरी संख्या 5 है जिसकी वैल्यू 20 है, यानी 5 x 4 किया गया होगा तभी 20 आया होगा, इसी तरह अगली संख्या को भी 1 संख्या कम से गुणा करना होगा जैसे

Credit: TNN

चौथी संख्या की वैल्यू

अगर यहां 4 होता तो 4 की वैल्यू होती 4 x 3 यानी 12, अब चूंकि यहां 3 पूछी गई है, तो 3 को 1 संख्या कम से गुणा कर दीजिए जैसे

Credit: TNN

आंसर

3 x 2 यानी 6 आंसर होगा।

Credit: Twitter

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: ​भारत में दुनिया का सबसे अमीर गांव, यहां हर आदमी है लखपति​

ऐसी और स्टोरीज देखें