Mar 21, 2023

​जल्दी मत देना आंसर, वरना पछताओगे​

नीलाक्ष सिंह

​ब्रेन गेम​

इस ब्रेन गेम को लोग जितना आसान स​मझ रहे हैं, उतना ही लोग फेल हो रहे हैं। इसलिए जल्दी मत देना आंसर, वरना पछताना पड़ सकता है।

Credit: social-media

​क्या होगा आंसर?​

आपने तरह तरह के ब्रेन गेम देखें होंगे, लेकिन यह वाला काफी अलग है, क्योंकि इसमें हम आसानी से आंसर पता कर सकते हैं, लेकिन एक बार सोचिए जो दिख रहा है वहीं सच है?

Credit: social-media

​चित्र को सही से देखें​

चित्र में तीन गाय, दो कुत्ता और एक बिल्ली है, कुल मिलाकर तीन तरह के जानवर हैं जिनकी कुल संख्या 6 है, और यह सभी ऐसे जानवर है जिनके चार पैर होते हैं।

Credit: social-media

​हिंट​

ब्रेन गेम के लिए समय सीमा नहीं है लेकिन यह एक ऐसा सवाल है, जिसे पढ़ते ही आंसर भी खुद ब खुद आ जाता है। यदि आपको आंसर नहीं आया तो यहां हिंट देख सकते हैं।

Credit: social-media

​जीनियस के लिए 1 सेकेंड का खेल​

बता दें, इस ब्रेन गेम को वाकई एक जीनियस ही सॉल्व कर सकता है, वह भी एक सेकेंड के अंदर

Credit: social-media

​24 नहीं है आंसर​

अब चूंकि सभी के चार पैर हैं, और कुल मिलाकर 6 जानवर हैं, अब यदि 6 को 4 से गुणा किया जाएगा तो आएगा 24, लेकिन ठहरिए यह आंसर सही नहीं है।

Credit: social-media

​ट्रिकी सवाल​

हिंट के तौर पर बता दें, कि यह सवाल ट्रिकी है, ऐसे सवालों का आंसर वह नहीं होता जो चित्र में दिखता है, बल्कि सवालों में ही आंसर भी छिपा होता है, इसके लिए चित्र देखने की जरूरत नहीं है।

Credit: social-media

देखें आंसर

सवाल को फिर से देखें, क्योंकि यहां सिर्फ इतना पूछा है कि 'आपके कितने पैर हैं' नाकि यह पूछा गया है कि इन जानवरों के कितने पैर है। तो इसका जवाब हुआ 'दो'। एक आदमी के दो पैर होते हैं। चित्र तो सिर्फ ब्रेन टेस्ट के लिए है।

Credit: social-media

​दोस्तों से करें शेयर​

तो आप पास हुए या फेल?

Credit: iStock

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: ​अमेरिका का कैसा है एजुकेशन सिस्टम, ऐसे मिलता है एडमिशन​

ऐसी और स्टोरीज देखें