Mar 29, 2024
मशीन लर्निंग में नौकरियां और सैलरी दोनों का ग्राफ तेजी से बढ़ रहा है। भारत में भी एआई जॉब्स को लेकर कितना है स्कोप व क्या मिल सकती है सैलरी
Credit: canva
वैसे तो दुनियाभर में AI Industry का जलवा देखा जा सकता है, अब चूंकि भारत युवाओं का देश हैं, ऐसे में यहां एआई और मशीन लर्निंग प्रोफेशनल्स की डिमांड आसमान छू रही है।
Credit: canva
अभी तक हमें लगता था कि टेक्निकल या आईटी जॉब में मिलने वाली सैलरी का कोई तोड़ नहीं हे, लेकिन अब ऐसा नहीं है। AI हो या ML दोनों में ही नौकरियों की डिमांड में हर साल 30% का इजाफा हो रहा है।
Credit: canva
हाल ही में एक रिपोर्ट जारी हुई है, जिसमें कहा गया है कि 'भारत का एआई बाजार 2027 तक लगभग 17 बिलियन डॉलर तक पहुंच सकता है।
Credit: canva
एनबीटी के अनुसार, IT सर्विस कंपनी में 0-5 साल के अनुभव वाले AI/ML कर्मचारियों को 14 लाख से 18 लाख रुपये जबकिGCC में 16 से 20 लाख रुपये का पैकेज मिलता है।
Credit: canva
प्रोडक्ट कंपनियों में 22 से 26 लाख रुपये तक की सैलरी मिलती है। जिन लोगों को AI/ML का 10-15 साल का अनुभव है, उनकी सैलरी 44 लाख से 96 लाख रुपये तक हो सकती है।
Credit: canva
इस साल AI/ML स्पेशलिस्ट्स को 12.5% तक की सैलरी में बढ़ोतरी मिलने की संभावना है। जबकि बाकी इंडस्ट्री में यह बढ़ोतरी 9% रहने की संभावना है।
Credit: canva
वहीं, HR सॉल्यूशन फर्म Teamlease का कहना है कि AI और ML की जॉब्स पर दूसरी टेक्निकल जॉब्स (IT Jobs salary) के मुकाबले 10-15% ज्यादा वेतन मिलता है।
Credit: canva
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स