Feb 22, 2024

बच्चे ही नहीं, माता पिता को भी करनी होगी मेहनत, तब आएंगे अच्छे नंबर

नीलाक्ष सिंह

UP बोर्ड, BIhar बोर्ड, CBSE बोर्ड परीक्षाएं शुरू हो चुकी हैं, (Board Exam Tips in Hindi) सभी बच्चे अच्छे से अच्छे नंबर लाने की कोशिश में लगे होंगे।

Credit: canva

Board Exam Easy Tips

एक्सपर्ट टिप्स

लेकिन यह तभी मुमकिन है जब माता पिता भी अपने बच्चों पर ध्यान दें, इसके लिए एक्सपर्ट से बात करके यहां कुछ जरूरी टिप्स (Board Exam Preparation Tips) दिए गए हैं।

Credit: canva

समय प्रबंधन में करें मदद

Board Exam 2024 में बच्चों के लिए समय सारिणी बनवाने में न केवल उनकी मदद करें, बल्कि उन्हें इसकी अहमियत भी बताएं। सारी दिन का शिड्यूल ऐसा हो जिससे उनकी पढ़ाई डिस्टर्ब न हो।

Credit: canva

भावनात्मक रूप से दें साथ

न केवल शारीरिक रूप से बल्कि भावनात्मक रूप से भी बच्चे के साथ रहें, (Board Exam Tips and Tricks) उस पर अपना सकारात्मक प्रभाव डालें, छात्र को कम से कम अपनी तरफ से चिंता और दबाव से बाहर रखें।

Credit: canva

दोस्ती वाला माहौल दें

रोजाना प्लानिंग बनावाएं, शाम को पूछें क्या वह प्लानिंग पर चल सका, प्लानिंग में क्या दिक्कत आई, पढ़ाई में कहां अटका, उसका सॉल्यूशन निकालें, उसके साथ दोस्त की तरह से रहें।

Credit: canva

प्रोग्रेस का बनाएं चार्ट

बोर्ड परीक्षा की तैयारी को लेकर क्या प्रोग्रेस है, क्या ट्यूशन या कोचिंग से उसकी समस्या सॉल्व हो सकती है, (Board Preparation) इसके लिए प्रबंधन करें और मॉक टेस्ट के बारे में बताएं।

Credit: canva

मोटिवेशन बनाएं रखें

पढ़ाई से संबंधित छोटे लक्ष्य बनाएं, उन्हें पूरा करने में छात्र की मदद करें। उन्हें मोटिवेट रखें, अच्छे उदाहरण सामने रखें।

Credit: canva

बच्चों को मिले पर्याप्त नींद

अच्छी याददाश्त के लिए अच्छी नींद जरूरी है। यह उतना ही महत्वपूर्ण है जितना अच्छा खाना और नियमित व्यायाम करना। Board Exam Preparation के दौरान वे अच्छी नींद लें, इस बात का ध्यान रखें।

Credit: canva

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: DU के इस कॉलेज से पढ़ी हैं रकुलप्रीत, जानें पति जैकी भगनानी के पास है कौन सी डिग्री

ऐसी और स्टोरीज देखें