MBBS बनना हुआ आसान, इस राज्य ने बढ़ाई कसकर सीटें

Neelaksh Singh

Jun 15, 2024

​MBBS की सीटें बढ़ाने का फैसला​

ऐसे में उत्तर भारत के इस राज्य ने MBBS की सीटें बढ़ाने का फैसला किया है, और यह नियम इसी सत्र से लागू होगा। जानें किस राज्य से एमबीबीएस करना होगा सही

Credit: canva

साल का सबसे बड़ा व सबसे छोटा दिन

​बिहार में बढ़ी MBBS सीट्स​

बात बिहार राज्य की है, जहां MBBS की सीटों को बढ़ा दिया गया है। इस कदम से सैकड़ों उम्मीदवारों को इसी सत्र से करियर आगे बढ़ाने का मौका मिलेगा।

Credit: canva

दोगुनी हो गई SSC GD कांस्टेबल भर्ती पदों की संख्या

​समस्तीपुर और छपरा मेडिकल कॉलेज में सौ-सौ सीटों पर दाखिला​

ऐसा पहली बार होगा जब समस्तीपुर और छपरा मेडिकल कॉलेज में सौ-सौ सीटों पर दाखिला का मौका होगा।

Credit: canva

​राष्ट्रीय चिकित्सा आयोग से मिल गई मान्यता​

इन दोनों कॉलेजों को शैक्षणिक सत्र 2024-2025 के लिए राष्ट्रीय चिकित्सा आयोग से मान्यता मिल गई है।

Credit: canva

You may also like

बाजीगर भी नहीं ढूंढ पाए जंगल में छिपी मह...
सरकारी अस्पताल में नर्स कैसे बनते हैं, ज...

​नीट परीक्षा के जरिये होगी होगा एडमिशन​

इन सीटों को राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा (NEET) के जरिए ही भरा जाएगा।

Credit: canva

​सरकारी एमबीबीएस सीटों की कुल संख्या​

अभी तक बिहार राज्य में जहां सरकारी एमबीबीएस सीटों की कुल संख्या 1770 के आसपास थी अब बढ़कर 1970 हो जाएगी।


Credit: canva

​छपरा और समस्तीपुर में 100 ​

बता दें, बिहार में राज्य स्वास्थ्य विभाग के अनुसार छपरा और समस्तीपुर में इन दो मेडिकल कॉलेजों का निर्माण कार्य पूरा कर लिया गया है, यह निमार्णधीन थे।

Credit: canva

​बीडीएस में कोई इजाफा नहीं​

दूसरी तरफ बीडीएस की सीटों में कोई इजाफा नहीं किया गया है। पटना डेंटल कॉलेज और रहुई डेंटल कॉलेज, नालंदा में सौ सीटों पर ही नामांकन होगा। वहीं निजी मेडिकल कॉलेजों की बात करें तो MBBS Course को जोड़ दिया जाए तो सीटों की संख्या 2500 के पार कर जाएगी।

Credit: canva

​सैकड़ो युवाओं को होगा फायदा​

बढ़ी हुई दो सौ एमबीबीएस सीटों के वजह से सैकड़ों युवा करियर बना सकेंगे। बता दें, बिहार के मेडिकल कॉलेजों के 15 प्रतिशत सीटों पर नामांकन केवल ऑल इंडिया कोटा के तहत होता है।

Credit: canva

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: बाजीगर भी नहीं ढूंढ पाए जंगल में छिपी महिला, क्या आपमें है दम

ऐसी और स्टोरीज देखें