Mar 23, 2024

सेल्फ स्टडी पर किया फोकस और टॉपर्स लिस्ट में आया नाम, अब CA बनने का सपना

Ravi Mallick

बिहार बोर्ड रिजल्ट

बिहार स्कूल एग्जाम बोर्ड की तरफ से 12वीं के तीनों स्ट्रीम का रिजल्ट जारी हो गया है।

Credit: Times-now

तीनों स्ट्रीम का रिजल्ट

तीनों स्ट्रीम के रिजल्ट के साथ टॉपर्स की लिस्ट भी सामने आई है।

Credit: Times-now

सुजाता कॉमर्स में टॉपर

बिहार बोर्ड 12वीं कॉमर्स के टॉपर्स लिस्ट में नवादा जिले के रजौली की रहने वाली सुजाता कुमारी का नाम है।

Credit: Times-now

प्रदेश में रैंक 4

सुजाता को कॉमर्स स्ट्रीम में पूरे प्रदेश में रैंक 4 प्राप्त हुआ है। उनके रिजल्ट से परिवार में खुशी की लहर है।

Credit: Times-now

बिना कोचिंग के पढ़ाई

सुजाता ने प्रोजेक्ट गर्ल्स इंटर स्कूल, राजौली से पढ़ाई की है। उन्होंने कोई कोचिंग नहीं की।

Credit: Times-now

पिता डीलर

सुजाता के पिता सूजीत कुमार पेशे से एक डीलर हैं। वहीं माता एक गृहिणी हैं।

Credit: Times-now

सीए का सपना

सुजाता कुमारी का सपना चार्टर्ड अकाउंटेंट बनने का है। वो बिहार से बाहर जाकर इसकी तैयारी करना चाहती हैं।

Credit: Times-now

सुजाता को 468 नंबर

सुजाता कुमारी को 500 में से 468 नंबर प्राप्त हुआ है। उनका रिजल्ट 93.60 रहा है।

Credit: Times-now

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: पटना की निशी सिन्हा बिना कोचिंग के बिहार बोर्ड में 2nd टॉपर, 500 में 473 नंबर

ऐसी और स्टोरीज देखें