Mar 31, 2024

किसान का बेटा बिहार बोर्ड टॉपर, मैथ्स और साइंस में 100 अंक, IAS बनने का सपना

Ravi Mallick

बिहार बोर्ड रिजल्ट

बिहार स्कूल एग्जाम बोर्ड की तरफ से कक्षा 10वीं का रिजल्ट जारी हो गया है।

Credit: Times-Now/IStock

कैसा रहा रिजल्ट?

इस साल बिहार बोर्ड 10वीं में कुल 82.91 फीसदी छात्र पास हुए हैं।

Credit: Times-Now/IStock

टॉपर्स लिस्ट जारी

बिहार बोर्ड की तरफ से बोर्ड रिजल्ट के साथ-साथ टॉपर्स की लिस्ट भी जारी की गई है।

Credit: Times-Now/IStock

सुमन कुमार पूर्वे टॉपर

बिहार बोर्ड 10वीं की टॉपर्स लिस्ट में तीसरे नंबर पर मधुबनी के सुमन कुमार पूर्वे का नाम है।

Credit: Times-Now/IStock

500 में 486 अंक

मधुबनी के सुमन कुमार पूर्वे को बिहार बोर्ड 10वीं में 500 में से 486 अंक प्राप्त हुए हैं। उन्हें मैथ्स और साइंस में 100 अंक प्राप्त है।

Credit: Times-Now/IStock

किसान पिता

मधुबनी के सुमन कुमार पूर्वे के पिता मनोज पूर्वे पेशे से एक साधारण किसान हैं।

Credit: Times-Now/IStock

माता गृहिणी

बिहार टॉपर्स लिस्ट में शामिल सुमन कुमार की माता संतोषी देवी एक गृहिणी हैं।

Credit: Times-Now/IStock

IAS बनने का सपना

सुमन कुमार पूर्वे बताते हैं कि उन्हें आगे साइंस से पढ़ाई करनी है और वो IAS बनना चाहते हैं।

Credit: Times-Now/IStock

Thanks For Reading!

Next: ​टीचर का बेटा बना बिहार बोर्ड 10वीं टॉपर, अब NDA में जाने की तैयारी​