मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव के लिए मतदान की प्रक्रिया पूरी होते ही प्रशासनिक अमला व्यवस्थाओं को परखने में जुट गया है।
Credit: canva
5 लोग किए गए सस्पेंड
इसी कड़ी में राजधानी के जिलाधिकारी आशीष सिंह ने कई स्कूलों का औचक निरीक्षण किया, जिसमें शिक्षकों के साथ दूसरे कर्मचारी भी सस्पेंड किए गए।
Credit: canva
आशीष सिंह हैं चर्चा में
भोपाल के जिला कलेक्टर का नाम आशीष सिंह है, टीचर्स को सस्पेंड करने के बाद स्कूल जगत अचानक से चौकन्ना हो गया है।
Credit: canva
व्यवस्थाओं को करने गए थे चेक
एमपी, भोपाल के जिला कलेक्टर केवल निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का अवलोकन करना चाहते थे।
Credit: canva
टीचर्स थे अनुपस्थित
लेकिन उन्होंने जब देखा कि टीचर्स अनुपस्थित हैं, तो उन्होंने सस्पेंड का निर्देश दे दिया। उन्होंने 4 शिक्षक सहित 5 कर्मचारियों पर कार्रवाई करते हुए निलंबित का निर्दश दिया।
Credit: canva
जारी किया कारण बताओ नोटिस
तारतम्य में जिला शिक्षा अधिकारी ने चार शिक्षकों और एक लिपिक को निलंबित किया यही नहीं 2 को कारण बताओं नोटिस भी जारी किया गया।
Credit: canva
आउटसोर्स ऑपरेटर की सेवा समाप्त
इसके अलावा 2 आउटसोर्स ऑपरेटर की सेवा समाप्ति की कार्यवाही की है। दूसरी तरफ नजीराबाद की प्रभारी प्रधान अध्यापिका की वेतन वृद्धि रोकी गई है।
Credit: canva
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स
Next: कौन होता है सभी IAS अधिकारियों का बॉस, जानें कितनी मिलती है सैलरी