Aug 5, 2024
आप किसी भी क्लास से सफर करें, कुछ न कुछ किराया तो भरना ही होता है, लेकिन एक ऐसी भी ट्रेन है, जिसमें कोई किराया नहीं लगता।
Credit: canva
यह ट्रेन हमेशा से फ्री में चल रही है, इसकी शुरुआत 1949 में हुई थी। इसमें बैठने वाले किसी भी पैसेंजर को एक रुपये नहीं देना होता है।
Credit: canva
सबसे बड़ी खासियत है कि इस ट्रेन में न रिजर्वेशन कराना पड़ता है और न ही एक भी रुपये खर्च करने की जरूरत है।
Credit: canva
इस ट्रेन का नाम है 'भाखड़ा नांगल ट्रेन' यह जिस रूट पर चलती है, उस पर कोई भी कितनी बार बिना पैसे दिए बैठ सकता है।
Credit: canva
यह ट्रेन दिन में केवल दो बार ही चलती है। नांगल से सुबह 7 बजे और भाखड़ा से दोपहर बाद 3 बजे चलती है।
Credit: canva
भाखड़ा नांगल ट्रेन हिमाचल प्रदेश और पंजाब के बॉर्डर पर चलती है। यह ट्रेन शिवालिक पहाड़ियों में 13 किलोमीटर की यात्रा करती है और सतलुज नदी को पार करती है।
Credit: canva
इस ट्रेन को चलाने का एक खास व सुंदर मकसद है, यह तो आप जानते ही हैं कि भाखड़ा नांगल देश का सबसे बड़ा बांध है।
Credit: canva
इस बांध की निर्माण सामग्री और श्रमिकों को ले जाने के लिए 'भाखड़ा नांगल ट्रेन' की शुरुआत की गई थी। भाखड़ा-नांगल ट्रेन अपनी एकतरफा यात्रा में पांच स्टेशनों को कवर करती है।
Credit: canva
समय के साथ, यह मार्ग पर्यटकों और स्थानीय लोगों के बीच लोकप्रिय हो गया, क्योंकि यह क्षेत्र की प्राकृतिक सुंदरता का शानदार अनुभव कराती है।
Credit: canva
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स