Aug 1, 2023

​10वीं का छात्र बना एक दिन का कमिश्नर, मिलें रियल लाइफ नायक से​

अंकिता पांडे

​​नायक फिल्म​

​नायक फिल्म तो लगभग सभी लोगो ने देखी होगी।​

Credit: iStock

​आज हम आपको रियल लाइफ नायक के बारे में बताने जा रहे हैं।​

Credit: iStock

CBSE Compartment Result 2023

​​​डिप्टी कमिश्नर​

​आपको जानकर हैरानी होगी लेकिन 10वीं के छात्र को एक दिन के लिए डिप्टी कमिश्नर बनाया गया।​​

Credit: iStock

​​भाग्यदीप​

​असम के इस 16 वर्षीय छात्र का नाम भाग्यदीप है।​

Credit: iStock

​​एक दिन का डिप्टी कमिश्नर ​

​भाग्यदीप को एक दिन के लिए शिवसागर का डिप्टी कमिश्नर बनाया गया।​

Credit: iStock

​​​योजना के तहत हुआ चुनाव​

​शिवसागर के डिप्टी कमिश्नर आदित्य विक्रम यादव ने एक योजना के तहत 'बोकोटा नेमुगुरी ड्यूरिटिंग टी गार्डन' के भाग्यदीप को चुना।​​

Credit: iStock

​​हाईस्कूल का छात्र​

​बोकोटा बोरहम हाईस्कूल के भाग्यदीप को 'आरोहण' कार्यक्रम के तहत चुना गया।​

Credit: iStock

​​अधिकारी बनने का सपना​

​भाग्यदीप ने भी कहा कि प्रशासनिक सेवा अधिकारी बनना उसका सपना है।​

Credit: iStock

​​पूरा कर सकें सपना​

​डिप्टी कमिश्नर आदित्य विक्रम यादव ने बताया कि वह छात्रों को कड़ी मेहनत करने के लिए प्रोत्साहित करना चाहते हैं, जिससे वह विभिन्न क्षेत्रों में अपना करियर बना सकें।​

Credit: iStock

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: Taapsee Pannu ने इस कॉलेज से ली है इंजीनियरिंग की डिग्री, जानें कितनी है फीस

ऐसी और स्टोरीज देखें