आपको जानकर हैरानी होगी लेकिन 10वीं के छात्र को एक दिन के लिए डिप्टी कमिश्नर बनाया गया।
Credit: iStock
भाग्यदीप
असम के इस 16 वर्षीय छात्र का नाम भाग्यदीप है।
Credit: iStock
एक दिन का डिप्टी कमिश्नर
भाग्यदीप को एक दिन के लिए शिवसागर का डिप्टी कमिश्नर बनाया गया।
Credit: iStock
योजना के तहत हुआ चुनाव
शिवसागर के डिप्टी कमिश्नर आदित्य विक्रम यादव ने एक योजना के तहत 'बोकोटा नेमुगुरी ड्यूरिटिंग टी गार्डन' के भाग्यदीप को चुना।
Credit: iStock
हाईस्कूल का छात्र
बोकोटा बोरहम हाईस्कूल के भाग्यदीप को 'आरोहण' कार्यक्रम के तहत चुना गया।
Credit: iStock
अधिकारी बनने का सपना
भाग्यदीप ने भी कहा कि प्रशासनिक सेवा अधिकारी बनना उसका सपना है।
Credit: iStock
पूरा कर सकें सपना
डिप्टी कमिश्नर आदित्य विक्रम यादव ने बताया कि वह छात्रों को कड़ी मेहनत करने के लिए प्रोत्साहित करना चाहते हैं, जिससे वह विभिन्न क्षेत्रों में अपना करियर बना सकें।
Credit: iStock
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स
Next: Taapsee Pannu ने इस कॉलेज से ली है इंजीनियरिंग की डिग्री, जानें कितनी है फीस