Thank You का जवाब Welcome नहीं, कुछ नया ट्राई करें लगेंगे इंटेलीजेंट

नीलाक्ष सिंह

Apr 1, 2024

Thank You का जवाब Welcome

लेकिन Thank You का जवाब Welcome पुराना हो गया है, कुछ नया ट्राई करें, यकीनन आप लोगों के बीच इंटेलीजेंट लगेंगे।

Credit: canva

Thank You के बदले क्या कहें

अब कोई नहीं कहेगा कि Thank You के बदले में फिर वही घिसा पिटा जवाब आएगा, जानिये Welcome की जगह क्या बोला जा सकता है।

Credit: canva

पहला आंसर

Welcome की जगह यदि आप हिंदी में उत्तर देना चाहते हैं तो कहिए 'आपकी सेवा करने का मौका मिला इस बात की खुशी है मुझे।'

Credit: canva

दूसरा आंसर

आप चाहें तो स्माइल के साथ यह भी कह सकते हैं कि 'मुझे दूसरों की मदद करके अच्छा लगता है'।

Credit: canva

तीसरा आंसर

हालांकि आप ऐसे भी कह सकते हैं कि 'आपकी मदद करके अच्छा लगा' बता दें, ऐसे जवाब आपकी अलग छवि बनाते हैं।

Credit: canva

अंग्रेजी में ऐसे करें रिप्लाई

Welcome की जगह यदि आप हिंदी में उत्तर देना चाहते हैं तो कहिए 'Happy to be of Service' कह सकते हैं।

Credit: canva

अंग्रेजी में ऐसे दें जवाब

हालांकि आप ऐसे भी कह सकते हैं कि 'I am Happy to Help' यह छोटे छोटे आंसर आपकी शानदार पहचान बनाते हैं।

Credit: canva

थैंक यू का शॉर्ट रिप्लाई

'आपका स्वागत है।' या फिर 'यह मेरा सौभाग्य है।'

Credit: canva

थैंक यू का रिप्लाई क्या देना चाहिए?

हालांकि आखिर में यह भी जान लीजिए कि welcome की जगह You are welcome कहना ज्यादा सही माना जाता है।

Credit: canva

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: दम है तो 10 सेकेंड में बताइए, अगला नंबर कौन सा आएगा

ऐसी और स्टोरीज देखें