Apr 1, 2024
लेकिन Thank You का जवाब Welcome पुराना हो गया है, कुछ नया ट्राई करें, यकीनन आप लोगों के बीच इंटेलीजेंट लगेंगे।
Credit: canva
अब कोई नहीं कहेगा कि Thank You के बदले में फिर वही घिसा पिटा जवाब आएगा, जानिये Welcome की जगह क्या बोला जा सकता है।
Credit: canva
Welcome की जगह यदि आप हिंदी में उत्तर देना चाहते हैं तो कहिए 'आपकी सेवा करने का मौका मिला इस बात की खुशी है मुझे।'
Credit: canva
आप चाहें तो स्माइल के साथ यह भी कह सकते हैं कि 'मुझे दूसरों की मदद करके अच्छा लगता है'।
Credit: canva
हालांकि आप ऐसे भी कह सकते हैं कि 'आपकी मदद करके अच्छा लगा' बता दें, ऐसे जवाब आपकी अलग छवि बनाते हैं।
Credit: canva
Welcome की जगह यदि आप हिंदी में उत्तर देना चाहते हैं तो कहिए 'Happy to be of Service' कह सकते हैं।
Credit: canva
हालांकि आप ऐसे भी कह सकते हैं कि 'I am Happy to Help' यह छोटे छोटे आंसर आपकी शानदार पहचान बनाते हैं।
Credit: canva
'आपका स्वागत है।' या फिर 'यह मेरा सौभाग्य है।'
Credit: canva
हालांकि आखिर में यह भी जान लीजिए कि welcome की जगह You are welcome कहना ज्यादा सही माना जाता है।
Credit: canva
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स