May 7, 2024
Credit: instagram
दिल्ली में रहकर अगर आप MBA करना चाहते हैं तो IIFT कॉलेज में एडमिशन ले सकते हैं।
इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ फॉरेन ट्रेड यानी IIFT में मैनेजमेंट के कई कोर्स कराए जाते हैं।
MBA in International Business, MBA in Business Analytics समेत ऑनलाइन और वीकेंड कोर्स भी कर सकते हैं।
IIFT का नाम बेस्ट प्लेसमेंट कराने वाले कॉलेजों की लिस्ट में शामिल है। कॉलेज की वेबसाइट- iift.ac.in पर प्लेसमेंट रिकॉर्ड देख सकते हैं।
IIFT Delhi में पिछले साल का हाईएस्ट प्लेसमेंट 85 लाख रुपये का देखा गया है।
IIFT Delhi के छात्रों का एवरेज प्लेसमेंट पैकेड रिकॉर्ड 29 लाख रुपये का है।
IIFT Delhi में Microsoft, Wipro, PayTM, Amazon समेत कई दिग्गज कंपनियों से जॉब ऑफर आते हैं।
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स