Mar 28, 2024

बेस्ट है बिहार का ये मैनेजमेंट कॉलेज, एडमिशन पाने वाले सभी छात्र को मिलती है नौकरी

Ravi Mallick

बिहार में मैनेजमेंट कोर्स

बिहार में जो छात्र मैनेजमेंट कोर्स करना चाहते हैं वो IIM बोधगया में दाखिला ले सकते हैं।

Credit: IStock/IIM

टॉप प्लेसमेंट रिकॉर्ड

आईआईएम बोधगया का प्लेसमेंट रिकॉर्ड काफी शानदार है। इस साल भी 100% प्लेसमेंट हुआ है।

Credit: IStock/IIM

सभी छात्रों का प्लेसमेंट

आईआईएम बोधगया ने 2024 की ग्रैजुएटिंग एमबीए कक्षा में सभी 266 छात्रों को प्लेसमेंट दिलाया है।

Credit: IStock/IIM

120 से ज्यादा कंपनियां

संस्थान ने विभिन्न क्षेत्रों में 120 से अधिक कंपनियों की भागीदारी हुई।

Credit: IStock/IIM

टॉप कंपनियों से ऑफर

एक्सिस बैंक, एचडीएफसी बैंक, आईसीआईसीआई बैंक और कोटक महिंद्रा बैंक जैसे लीडिंग कंपनियों ने जॉब ऑफर किया है।

Credit: IStock/IIM

इंटर्नशिप प्लेसमेंट

रेगुलर एमबीए कोर्स के बाद आईआईएम बोधगया ने समर इंटर्नशिप शुरू किया है।

Credit: IStock/IIM

हाईएस्ट प्लेसमेंट

आईआईएम बोधगया में एमबीए कोर्स में पिछले साल हाईएस्ट प्लेसमेंट 48 लाख रुपये का था।

Credit: IStock/IIM

कई कोर्स मौजूद

आईआईएम बोधगया में MBA के अलावा होटल मैनेजमेंट और Digital Business जैसे कई कोर्स मौजूद हैं।

Credit: IStock/IIM

Thanks For Reading!

Next: 12वीं के बाद साइंस के छात्र चुन सकते हैं ये कोर्स, जल्द मिलेगी नौकरी