Mar 13, 2024

यूपी के इस कॉलेज से कर लिया BTech तो नौकरी पक्की, प्लेसमेंट में बेस्ट

Ravi Mallick

बीटेक कॉलेज

आईआईआईटी इलाहाबाद का नाम बेस्ट बीटेक कॉलेज की लिस्ट में शामिल है।

Credit: iStock

यूपी में समर वेकेशन

1999 में स्थापित

12 अगस्त, 1999 को IIIT इलाहाबाद की स्थापना हुई थी जो कि एक सार्वजनिक विश्वविद्यालय है।

Credit: iStock

100 एकड़ में फैला कैंपस

IIIT इलाहाबाद का संस्था देवघाट, झलवा, प्रयागराज, उत्तर प्रदेश में स्थित है। IIIT इलाहाबाद का कैंपस 100 एकड़ में फैला है।

Credit: iStock

कई कोर्स मौजूद

IIIT कॉलेज से छात्र बीटेक, एमटेक, एमबीए और पीएचडी की डिग्री प्राप्त कर सकते हैं।

Credit: iStock

NIRF Ranking 2023

आईआईआईटी इलाहाबाद भारत के NIRF रैंकिंग 2023 के इंजीनियरिंग कॉलेजों में 89वें स्थान पर है।

Credit: iStock

प्लेसमेंट रिकॉर्ड

इस संस्थान का प्लेसमेंट रिकॉर्ड बेहतरीन है। IIIT इलाहाबाद का हाईएस्ट पैकेज 1.4 करोड़ रुपये है। वहीं, एवरेज प्लेसमेंट पैकेज 31.42 लाख रुपये है।

Credit: iStock

कंप्यूटर साइंस कोर्स

IIIT इलाहाबाद में कोर्स ऐसा बनाया गया है कि यहां कंम्प्यूटर साइंस, एमएससी आईटी और एमएससी इलेक्ट्रानिक्स के स्टूडेंट्स भी आवेदन कर सकते हैं।

Credit: iStock

इन कंपनियों में प्लेसमेंट

IIIT इलाहाबाद प्लेसमेंट 2022 के अनुसार, जॉब ऑफर करने वाली टॉप कम्पनियां Google, Flipkart, Amazon, Facebook, Netflix हैं।

Credit: iStock

Thanks For Reading!

Next: पिता मैकेनिक-मां 8वीं पास, बेटी सरकारी स्कूल से पढ़कर बनी IAS