May 30, 2024

BBA के लिए बेस्ट हैं राजस्थान के ये कॉलेज, लाखों में होता है कैंपस प्लेसमेंट

Ravi Mallick

BBA Course

12वीं के बाद अगर मैनेजमेंट या बिजनेस स्टडीज में करियर बनाना चाहते हैं तो बीबीए कोर्स कर सकते हैं।

Credit: istock

बेस्ट कॉलेज सेलेक्शन

बीबीए कोर्स में एडमिशन लेने से पहले आपको बेस्ट कॉलेज का सेलेक्शन करना होगा।

Credit: istock

राजस्थान के बेस्ट कॉलेज

बीबीए के लिए राजस्थान में कई बेस्ट कॉलेज हैं। इसमें प्लेसमेंट के लिहाज से टॉप कॉलेज के नाम आगे देख सकते हैं।

Credit: istock

UEM Jaipur

राजस्थान के जयपुर में स्थित यूनिवर्सिटी और इंजीनियरिंग एंड मैनेजमेंट UEM से BBA कोर्स कर सकते हैं। यहां 4 साल का बीबीए ऑनर्स कोर्स उपलब्ध है।

Credit: istock

JNVU Jodhpur

जोधपुर में स्थित जयनारायण व्यास यूनिवर्सिटी में BBA कोर्स कराया जाता है। यहां बीबीए कोर्स में डायरेक्ट एडमिशन ले सकते हैं।

Credit: istock

Poornima University

जयपुर में स्थित पूर्णिमा यूनिवर्सिटी से बीबीए कोर्स कर सकते हैं। यहां का हाईएस्ट प्लेसमेंट पैकेज 45 लाख रुपये का रहा है।

Credit: istock

NIMS Jaipur

जयपुर में स्थित NIMS University से BBA+MBA Integrated Course कर सकते हैं।

Credit: istock

University of Rajasthan

यूनिवर्सिटी ऑफ राजस्थान में बीबीए कोर्स कराया जाता है। यहां से कोर्स करने के बाद लाखों की नौकरी पा सकते हैं।

Credit: istock

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: ​भारत के किस राज्य में होती है सबसे ज्यादा बारिश, गिनीज बुक में भी दर्ज है इसका नाम​

ऐसी और स्टोरीज देखें