May 20, 2024

ये हैं दिल्ली के बेस्ट BBA कॉलेज, लाखों में होता है कैंपस प्लेसमेंट

Ravi Mallick

अगर आप 12वीं के बाद बीबीए कोर्स में दाखिला लेना चाहते हैं तो आपको बेस्ट कॉलेज के बारे में पता होना जरूरी है।

Credit: Istock/College-Website

IGNOU Admission 2024

बीबीए के कॉलेज

राजधानी दिल्ली में बीबीए के कई बेस्ट कॉलेज हैं जहां का प्लेसमेंट रिकॉर्ड लाखों में होता है।

Credit: Istock/College-Website

बेस्ट कॉलेज

दिल्ली में रहकर बीबीए करना चाहते हैं तो बेस्ट कॉलेज के नाम आगे की स्लाइड में देख सकते हैं।

Credit: Istock/College-Website

जामिया यूनिवर्सिटी

बीबीए कोर्स के लिए जामिया मिल्लिया इस्लामिया यूनिवर्सिटी में दाखिला ले सकते हैं। यहां बेहद कम फीस में BBA कर सकते हैं।

Credit: Istock/College-Website

महाराजा सुरजमल इंस्टीट्यूट

दिल्ली में स्थित महाराजा सुरजमल इंस्टीट्यूट में BBA की फैकल्टी शानदार है। यहां Wipro जैसी कंपनियां प्लेसमेंट सेशन में हिस्सा लेती हैं।

Credit: Istock/College-Website

VIPS Institute

BBA Course के लिए दिल्ली में स्थित विवेकानंद इंस्टीट्यूट ऑफ प्रोफेशनल स्टडी बेस्ट है। यहां TCS, Wipro में लाखों का प्लेसमेंट हुआ है।

Credit: Istock/College-Website

अंबेडकर यूनिवर्सिटी दिल्ली

राजधानी दिल्ली में डॉ बीआर अंबेडकर यूनिवर्सिटी से बीबीए कोर्स कर सकते हैं। यहां कैंपस प्लसमेंट के लिए मल्टी नेशनल कंपनियां आती हैं।

Credit: Istock/College-Website

SSCBS, Delhi

शहीद सुखदेव कॉलेज ऑफ बिजनेस स्टडीज में BBA Course का प्लेसमेंट शानदार है। यहां हाईएस्ट प्लेसमेंट 17 लाख से ज्यादा का देखा गया है।

Credit: Istock/College-Website

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: भारत में कहां से गुजरती है कर्क रेखा, याद है या भूल गए इस सवाल का जवाब?

ऐसी और स्टोरीज देखें