12वीं के बाद कर लें ये AI के ये कोर्स, MD- CEO बनने से नहीं रोक पाएगा कोई

Kuldeep Raghav

Nov 6, 2024

12वीं के बाद कोर्स

अगर आप प्राइवेट सेक्टर में लाखों रुपये महीने की नौकरी करना चाहते हैं तो 12वीं के बाद कोर्स चुनते समय Trend का ध्यान रखना जरूरी है।

Credit: Pixabay

MD-CEO वाले कोर्स

अगर आप कंपनी के MD और CEO बनना चाहते हैं तो 12वीं के बाद एआई यानी आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस से जुड़े ये कोर्स कर लें।

Credit: Pixabay

बीई या बीटेक

आप 12वीं के बाद AI में बीटेक या बीई की डिग्री ले सकते हैं। इसमें आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस और मशीन लर्निंग सिखाया जाता है।

Credit: Pixabay

बीएससी

एआई और मशीन लर्निंग में बीएससी कोई भी काफी पॉपुलर है। यह Degree Course बीटेक के मुकाबले सस्ता है।

Credit: Pixabay

बीबीए

बीबीए इन इंटरनेशनल बिजनेस विद AI कोर्स 3 साल का UG Degree Course है।

Credit: Pixabay

AI में BCA

BCA in Artificial Intelligence (AI) and Data Science Course 3 साल का UG कोर्स है।

Credit: Pixabay

AI कोर्स की डिमांड

Forbes की एक रिपोर्ट के अनुसार हर साल AI फील्ड में रोजगार के अवसर 74 फीसदी की दर से बढ़ रही है।

Credit: Pixabay

कहां मिलेगा काम

AI कोर्स के बाद आप साइबर सिक्योरिटी एक्सपर्ट, एल्गोरिदमिक ट्रेनर/ क्लिक वर्कर, रोबोट पर्सनाल्टी डिजाइनर, AI प्रोडक्ट मैनेजर आदि पदों पर काम कर सकते हैं ।

Credit: Pixabay

खास बात जानें

खास बात ये है कि आप AI टेक्नॉलजी से डिग्री, डिप्लोमा या फिर सर्टिफिकेट कोर्स कर सकते हैं।

Credit: Pixabay

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: वो हिंदू रानी जो बाघ का शिकार किए बिना नहीं करती थी खाना पानी

ऐसी और स्टोरीज देखें