पर्फेक्ट स्टूडेंट बनना है तो रोज सुबह करें यह काम, जीवन भर मिलेगा फायदा

Neelaksh Singh

Jun 21, 2024

बेहतर शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य

शोध से पता चला है कि योग सभी उम्र के लोगों के शारीरिक स्वास्थ्य के लिए अच्छा है। चूंकि योग शरीर के ऊर्जा स्तर को बढ़ाता है, इसलिए यह थकान को दूर करने के लिए अच्छा है। इससे आपका पढ़ाई में ज्यादा मन लग सकता है।

Credit: canva

साल का सबसे बड़ा व सबसे छोटा दिन

ब्रेन डेवलपमेंट

योग FNDC5 प्रोटीन के उत्पादन में सुधार करता है और इसे रक्तप्रवाह में छोड़ता है। यह प्रोटीन मस्तिष्क की कोशिकाओं को लगातार पुनरुत्पादन करने में मदद करता है, जिससे मस्तिष्क का स्वास्थ्य अच्छा होता है।

Credit: canva

अग्नीवीर रैली भर्ती 2024

याददाश्त में सुधार

बच्चों के लिए पढ़ना व उसे लंबे समय तक याद रखना दोनों जरूरी होता है, ऐसे में योग के दौरान हमारा शरीर जो प्रोटीन बनाता है, वह मस्तिष्क के उस क्षेत्र के साथ अच्छी तरह से प्रतिक्रिया करता है जो याददाश्त बनाए रखने के लिए मददगार है।

Credit: canva

एकाग्रता में सुधार

शोध के अनुसार, पढ़ाई से पहले 20 मिनट योग करने से एकाग्रता बढ़ सकती है। योग हमारे शरीर से मस्तिष्क तक रक्त के बेहतर संचार को प्रोत्साहित करता है, जिससे सीखने के लिए कोशिकाओं में वृद्धि होती है।

Credit: canva

तनाव में कमी

एक छात्र के जीवन में भी तनाव होता है, अध्ययनों से पता चला है कि छात्रों को जरूर योग करना चाहिए, क्योंकि योग रक्तचाप को स्थिर करता है और दबाव के समय हृदय गति को नियंत्रण में रखता है।

Credit: canva

आंखों को रिलैक्स और सिरदर्द कम करना

योग से आंख सहित पूरे शरीर को रिलैक्स होने में मदद मिलती है। इसके अलावा जिन्हें लंबे समय तक पढ़ाई करने से सिरदर्द होता है, उन्हें भी कई दिन योग के अभ्यास के बाद आराम मिलेगा।

Credit: canva

प्रेरणा में वृद्धि

स्टडी के बीच ब्रेक जरूरी है, ऐसे में छात्रों के लिए स्टडी ब्रेक के रूप में योग प्रेरणा का काम करता है और उत्पादकता के स्तर को बढ़ाने में बहुत मददगार पाया गया है।

Credit: canva

बेहतर नींद

इसमें कोई शक नहीं​ कि स्टूडेंट के लिए बेहतर नींद बहुत जरूरी है, क्योंकि ऐसा न होने से शैक्षणिक प्रदर्शन में कमी, मोटापा और अवसाद से जुड़ी समस्या हो सकती है, ऐसे में योग के अभ्यास से अच्छी नींद ली जा सकती है।

Credit: canva

ऊर्जावान

एक स्टूडेंट को दिनभर ऊर्जावान रहना चाहिए, ऐसे में योग से छात्र शारीरिक और मानसिक ऊर्जा में वृद्धि, और नकारात्मक भावनाओं में कमी महसूस कर सकता है।

Credit: canva

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: BTech CS या डेटा साइंस, जानें किसमें कमाई ज्यादा

ऐसी और स्टोरीज देखें