Jan 7, 2024
Credit: Instagram
ओशिन शर्मा हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा जिले की रहने वाली हैं और शिमला में पली-बढ़ी हैं।
उन्होंने पंजाब यूनिवर्सिटी से केमिस्ट्री में पोस्ट ग्रेजुएशन किया है। वह कॉलेज के दिनों में छात्र राजनीति में भी काफी सर्किय थीं।
ओशिन के परिवार में हमेशा से पढ़ाई- लिखाई का अच्छा माहौल रहा है। वह बचपन में डॉक्टर बनना चाहती थीं।
हालांकि, बाद में पढ़ाई लिखाई के प्रति उनका रुझान देखकर घरवालों ने सिविल सर्विसेज की तैयारी करने की सलाह दी।
ओशिन ने फिर कई प्रतियोगी परीक्षाएं दी लेकिन सफल न होने के बावजूद भी उन्होंने कभी हार नहीं मानी।
आखिरकार, ओशिन ने हिमाचल प्रशासनिक सेवा की परीक्षा में दूसरे अटेम्प्ट में 10वीं रैंक हासिल की।
वर्तमान में ओशिन हिमाचल प्रदेश के नाग्गर कुल्लू में असिस्टेंट कमिश्नर कम बीडीओ के पद पर कार्यरत हैं।
ओशिन समाजसेवा व युवाओं को जागरूक करने का भी कार्य कर रही हैं। उन्हें लाडली फाउंडेशन का ब्रांड अम्बेसडर भी बनाया गया है।
ओशिन बताती हैं कि उन्हें फिल्मों में भी जाने के ऑफर मिले थे। हालांकि, उन्होंने इसकी जगह देश की सेवा करने का फैसला किया।
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स