पीएम पद से इस्तीफा देने के बाद से ही शेख हसीना भारत में है। ऐसे में लोग उनके बारे में जानने के लिए उत्सुक हैं।
Credit: Twitter
मशहूर साइंटिस्ट वाजेद मिया से शादी
शेख हसीना की शादी मशहूर साइंटिस्ट वाजेद मिया से साल 1967 में हुई थी। दोनों के दो बच्चे भी हैं।
Credit: Twitter
सजीब और साइमा
शेख हसीना के बेटे का नाम सजीब वाजेद जॉय (Sajeeb Wazed) और बेटी का नाम साइमा वाजेद (Saima Wazed) है।
Credit: Twitter
1972 में हुआ जन्म
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो साइमा वाजेद का जन्म 9 दिसंबर 1972 को बांग्लादेश में हुआ था।
Credit: Twitter
WHO में काम करती हैं साइमा
साइमा WHO के दिल्ली स्थित क्षेत्रीय मुख्यालय में दक्षिण-पूर्व एशिया क्षेत्र के निदेशक पद पर काम करती हैं।
Credit: Twitter
बैरी यूनिवर्सिटी से ग्रैजुएशन
एजुकेशन की बात करें तो उन्होंने फ्लोरिडा के बैरी यूनिवर्सिटी से बैचलर्स डिग्री हासिल की है। इसके बाद उन्होंने क्लीनिकल साइकोलॉजी में मास्टर्स भी किया है।
Credit: Twitter
सजीब वाजेद की एजुकेशन
वहीं, सजीब ने टेक्सास यूनिवर्सिटी से बीएससी और हार्वर्ड के केनेडी स्कूल से मास्टर्स की डिग्री हासिल की है।
Credit: Twitter
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स
Next: बंगाल की खाड़ी में गिरती हैं भारत की ये नदियां, जानें कौन-सी सबसे लंबी