कितने पढ़े लिखे हैं 'राजस्थान के योगी' बालकनाथ, CM बनने की हो रही चर्चा

कुलदीप राघव

Dec 5, 2023

कौन हैं बाबा बालकनाथ

राजस्थान के अलवर से सांसद बाबा बालकनाथ मस्तनाथ मठ के महंत हैं और राजस्थान के योगी नाम से मशहूर हैं।

Credit: Instagram

UGC NET Admit Card 2023

तिजारा से बनाया प्रत्याशी

राजस्थान विधानसभा चुनाव में भाजपा ने उन्हें तिजारा विधानसभा से प्रत्याशी बनाया था।

Credit: Instagram

CBSE Date sheet 2024

तिजारा से दर्ज की जीत

तिजारा विधानसभा क्षेत्र से अलवर के लोकप्रिय सांसद और भाजपा प्रत्याशी महंत बालक नाथ योगी गरीब 7000 से अधिक वोटो से जीते हैं।

Credit: Instagram

नाथ संप्रदाय के प्रमुख

बाबा बालकनाथ हिंदू धर्म के नाथ संप्रदाय के 8वें प्रमुख/ महंत भी हैं।

Credit: Instagram

फायरब्रांड नेता

भगवा कपड़ों ने रहने वाले महंत बालक नाथ को बीजेपी के फायरब्रांड नेताओं में से एक माना जाता है। वह हिंदुत्व एजेंडे पर अपने आक्रामक रुख के कारण सुर्खियों में बने रहते हैं।

Credit: Instagram

ओबीसी चेहरा हैं बालकनाथ

बाबा बालकनाथ ओबीसी कैटेगरी से आते हैं और बाबा मस्तनाथ विश्वविद्यालय (बीएमयू) के चांसलर हैं।

Credit: Instagram

महंत चांदनाथ के उत्तराधिकारी

जुलाई 2016 को, महंत चांदनाथ ने एक समारोह में बालकनाथ को अपना उत्तराधिकारी घोषित किया, जिसमें योगी आदित्यनाथ और बाबा रामदेव शामिल थे।

Credit: Instagram

कितने पढ़े लिखे हैं

https://www.india.gov.in/ से प्राप्त जानकारी के अनुसार बाबा बालकनाथ मैट्रिक पास हैं।

Credit: Instagram

6 की उम्र में संन्यास

महंत बालकनाथ ने साढ़े 6 साल की उम्र में संन्यास ले लिया था। अलवर जिले के बहरोड़ तहसील के कोहराना गांव में 16 अप्रैल 1984 को किसान परिवार में उर्मिला देवी व सुभाष यादव के यहां गुरुवार को महंत बालकनाथ योगी का जन्म हुआ।

Credit: Instagram

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: दुनिया का इकलौता फल जिसे फ्लाइट में नहीं ले जा सकते आप, UPSC में पूछा गया सवाल

ऐसी और स्टोरीज देखें