औरंगजेब के जीवन का सबसे पहला व सबसे बड़ा गुनाह, जिसने बनाया उसे सबसे क्रूर

Neelaksh Singh

Mar 15, 2025

​मुगल बादशाह औरंगजेब​

औरंगजेब एक मुगल बादशाह ​था, चलिए आसान तरीके से बताते हैं। भारत में सबसे पहला मुगल बादशाह बाबर आया।

Credit: TNN

​कौन था औरंगजेब​

बाबर के बाद उसका बेटा हुमायूं बादशाह बना, फिर हुमायूं के बेटे अकबर ने सत्ता संभाली, जिसे अकबर महान भी कहा जाता है।

Credit: TNN

​मुगल वंशज​

अकबर के बाद उसके बेटे जहांगीर ने कम समय के लिए शासन संभाला, इसके बाद जहांगीर के बेटे शाहजहां से तख्त संभाला।

Credit: TNN

​ताजमहल का निर्माण​

शाहजहां ने ही ताजमहल बनवाया, जिसे आज भी देश नहीं दुनिया भर में सबसे खूबसूरत इमारत के रूप में देखा जाता है।

Credit: TNN

You may also like

​​जीवन में नई ऊर्जा भर देंगे मदर टेरेसा ...
भारत को किस नाम से बुलाते हैं ईरान के लो...

​औरंगजेब के पिता​

शाहजहां के बेटा था औरंगजेब, जो अपने कट्टरवाद के लिए मशहूर हुआ। कहते हैं औरंगजेब के समय में ही मुगल सेना सबसे ज्यादा फली फूली

Credit: TNN

​औरंगजेब की विशाल सेना​

औरंगजेब की सेना में कई लाख सैनिक हुआ करते थे, उसके कई भाई थे, सभी तख्त के दावेदार थे।

Credit: TNN

​औरंगजेब के गुनाह​

ऐसे में औरंगजेब ने सभी को मरवा दिया, और शाहजहां के सबसे चहेते बेटे दारा शिकोह की गर्दन कटवाकर उसे थाली में रखकर अपने पिता को भेजवा दिया।

Credit: TNN

​औरंगजेब ने पिता को डाला जेल में​

उस समय में कत्लेआम करना आम बात थी, लेकिन किसी भी मुगल बादशाह ने गद्दी पाने के लिए अपने पिता को कैद नहीं किया था, और यही उसके जीवन का सबसे बड़ा गुना बन गया, कि जिसने पैदा किया उसी को जेल में डाल दिया।

Credit: TNN

​औरंगजेब में सत्ता की लालच​

औरंगजेब ने सत्ता पाने के लिए अपने पिता शाहजहां को अपने किले की जेल में डलवा दिया, और उन सभी की हत्या कर दी जो उसके और उसके तख्त के बीच आ सकता था।

Credit: TNN

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: ​​जीवन में नई ऊर्जा भर देंगे मदर टेरेसा के ये कोट्स, छात्र बांध लें गांठ​

ऐसी और स्टोरीज देखें