अतीक अहमद के बड़े बेटे अहजम अहमद ने इंटर और छोटे बेटे अबान अहमद ने हाईस्कूल की परीक्षा पास की है।
Credit: Canva
इस स्कूल से पढ़ाई
अहजम अहमद और अबान अहमद सेंट जोसेफ कॉलेज में पढ़ते थे। दोनों सिर्फ परीक्षा देने के लिए स्कूल जाते थे।
Credit: Canva
अहजम को मिले इतने नंबर
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो अतीक के बड़े बेटे अहजम ने इंटर में 76.4% अंक हासिल किए हैं।
Credit: Canva
अबान को मिले इतने नंबर
वहीं, अतीक के छोटे बेटे अबान अहमद को हाईस्कूल की परीक्षा में 68.4% नंबर मिले हैं।
Credit: Canva
किस विषय में कितने मार्क्स
अहजम को 12वीं के अंग्रेजी में 82, हिन्दी में 83, इतिहास में 77, भूगोल में 60 और फिजिकल एजुकेशन में 80 नंबर मिले हैं।
Credit: Canva
किस विषय में कितने मार्क्स
वहीं, अबान ने 10वीं के अंग्रेजी में 78, हिन्दी में 82, इतिहास-नागरिक शास्त्र-भूगोल (HCG)में 57, गणित में 34, विज्ञान में 49 और फिजिकल एजुकेशन में 76 नंबर हासिल किए हैं।
Credit: Canva
6 मई को जारी हुआ रिजल्ट
बता दें कि CISCE ने ICSE 10वीं और ISC 12वीं परीक्षा का रिजल्ट 6 मई को सुबह 11 बजे जारी किया है।
Credit: Canva
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स
Next: रवीन्द्रनाथ टैगोर ने लिखा 3 देशों का राष्ट्रगान, जानें कितने पढ़े-लिखे थे 'गुरुदेव'