Aspirants के कलेक्टर अभिलाष या संदीप भैया, जानें कौन है ज्यादा पढ़ा लिखा

कुलदीप राघव

Oct 26, 2023

चर्चा में एस्पिरेंट्स का नया सीजन

टीवीएफ की लोकप्रिय सीरीज Aspirants आईएएस अभिलाष शर्मा और लेबर कमिश्नर संदीप की कहानी है। अभिलाष का रोल एक्टर नवीन कस्तूरिया और संदीप का रोल सनी हिंदुजा ने किया है। जानें रियल लाइफ में दोनों कितने पढ़े लिखे हैं।

Credit: Instagram

10वीं पास के लिए सरकारी नौकरी

नवीन की स्कूलिंग

26 जनवरी 1985 में नाइजीरिया में जन्में नवीन कस्तूरिया जब एक साल के थे तो परिवार संग भारत लौट आए थे। नवीन कस्तूरिया की स्कूली शिक्षा बिड़ला विद्या निकेतन, पुष्प विहार, नई दिल्ली से हुई है।

Credit: Instagram

इंजीनियर हैं नवीन

एक्टिंग में आने से पहले नवीन कस्तूरिया ने इंजीनियरिंग की। 2006 में वह नेताजी सुभाष इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (एनएसआईटी) से स्नातक हुए।

Credit: Instagram

ऐसे मिला मुकाम

उन्होंने गुड़गांव में इंडक्टिस नामक एक एनालिटिक्स फर्म में 2 साल तक काम किया। नौकरी के दो साल बाद वह मुंबई पहुंचे और यहां उन्होंने एक प्ले तैयार किया, जिसका नाम 'खेल-खेल' था। नवीन ने खुद इस प्ले को डायरेक्ट किया था। दर्शकों के बीच यह काफी पॉपुलर हुआ। इसके बाद नवीन को एक एड मिला और फिर सीरीज।

Credit: Instagram

कौन हैं सनी हिंदुजा

सनी हिंदूजा का जन्म 25 नवंबर 1990 में मध्यप्रदेश के इंदौर में हुआ था। उन्होंने इस सीरीज में संदीप भैया का रोल निभाया है।

Credit: Instagram

संदीप की एजुकेशन

सनी हिंदुजा का शुरुआती जीवन इंदौर में व्यतीत हुआ, फिर वे पढ़ाई पूरी होने के बाद एक्टिंग में अपना करियर बनाने के लिए मुंबई शिफ्ट हो गए थे।

Credit: Instagram

इस स्कूल से ली शिक्षा

सनी हिंदुजा ने अपने शुरुआती स्कूल की शिक्षा इंदौर के प्राइवेट स्कूल से पूरी की।

Credit: Instagram

कहां से की इंजीनियरिंग

इसके बाद बिरला इंस्टिट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी एंड साइंस दुबई कैंपस से कम्प्यूटर साइंस में उन्होंने इंजीनियरिंग की।

Credit: Instagram

एक्टिंग का डिप्लोमा

भारत आकर वह पुणे शिफ्ट हुए और फिल्म एंड टेलीविजन इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया से एक्टिंग में डिप्लोमा किया।

Credit: Instagram

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: ​UP के कितने शहरों से होकर गुजरती है गंगा, जानें इसका सफरनामा​

ऐसी और स्टोरीज देखें