नौकरी से इस्तीफा देने से पहले खुद से पूछें ये सवाल, वरना नई जॉब में पछताएंगे आप

कुलदीप राघव

Apr 3, 2024

रिजाइन करने से पहले क्या करें

अगर आप वर्तमान नौकरी से रिजाइन कर नई नौकरी में जा रहे हैं तो सबसे पहले खुद से कुछ सवाल पूछें।

Credit: Pixabay

Summer Vacation 2024

नहीं पड़ेगा पछताना

इन सवालों के जवाब जाने बिना नौकरी बदलेंगे तो पछताएंगे।

Credit: Pixabay

दोबारा सोचें

आप रिजाइन करने जा रहे हैं तो अपने फैसले के बारे में दोबारा सोचें।

Credit: Pixabay

छोड़ने की वजह

खुद से सवाल पूछें कि आप इस नौकरी को क्यों छोड़ रहे हैं।

Credit: Pixabay

जरूरत हो रही है पूरी?

खुद से सवाल करें कि क्या नई नौकरी में आपकी वो जरूरत पूरी होगी, जो यहां नहीं हो पा रही है।

Credit: Pixabay

अतिरिक्त भार का सवाल

रिजाइन करने से पहले अपने नए ऑफर के साथ आने वाले अतिरिक्त खर्चों के बारे में सोचें।

Credit: Pixabay

ऑफिस कल्चर अहम

नए ऑफिस में ऑफिस कल्चर कैसा है, इसके बारे में पता कर लें और तय करें कि आपका जाना उचित है या नहीं।

Credit: Pixabay

दवाब में ना लें फैसला

खुद से सवाल पूछें कि क्या आप नौकरी छोड़ने का फैसला किसी दवाब या लालच में तो नहीं ले रहे।

Credit: Pixabay

कंपनी की प्रतिष्ठा

खुद से ये सवाल जरूर करें कि जिस कंपनी में जाने का मन बना रहे हैं, उसकी प्रतिष्ठा कैसी है।

Credit: Pixabay

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: अपनी दो कमियां बताइए, IAS Interview के सवाल में मिला रोचक जवाब

ऐसी और स्टोरीज देखें