Aug 25, 2023
सबसे बड़े पार्क का नाम जनेश्वर मिश्र पार्क है, जो कि लखनऊ के गोमती नगर एक्सटेंशन में स्थित है।
Credit: lucknowtourism/canva
इस पार्क की सबसे बड़ी खासियत है यहां की सुंदरता, यहां अनोखे फूलों की सैकड़ो वैरायटी हैं, बच्चों के लिए झूले और बोटिंग की भी व्यवस्था है। परिसर में एक बहुत बड़ा भारतीय ध्वज भी फहराया गया है।
Credit: lucknowtourism/canva
जनेश्वर मिश्र पार्क लगभग 376 एकड़ में फैला हुआ है। यह पार्क साल 2014 में बनकर तैयार हुआ था। पार्क के प्रवेश द्वार पर एमआईजी विमान और कुछ टैंक्स देखने को मिलते हैं।
Credit: lucknowtourism/canva
यह समाजवादी पार्टी के दिवंगत राजनीतिज्ञ जनेश्वर मिश्र की याद में बनाया गया था। यहां जनेश्वर मिश्र की 25 फीट उंची प्रतिमा है।
Credit: lucknowtourism/canva
यूपी के पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने 6 अगस्त 2012 को पार्क की आधारशिला रखी थी
Credit: lucknowtourism/canva
सबसे बड़े पार्क की सुंदरता देखने के लिए लखनऊ से बाहर शहर से भी लोग हर रोज आते हैं। यहां बच्चों से लेकर बूढ़ों तक के लिए अनुकूल वातावरण है।
Credit: lucknowtourism/canva
यहां साइकल ट्रैक, जॉगिंग ट्रैक, बोटिंग, नृत्य-मंच और कई आउटडोर गेम की भी सुविधा है। इसके अलावा यहां कहानी घर भी बनाया गया है।
Credit: lucknowtourism/canva
कहानी घर 700 मीटर लंबा है, इसमें अंदर से पूरी तरह डिजिटल चीजों का इस्तेमाल किया गया है। पार्क को लंदन के हाइड पार्क की तर्ज पर विकसित किया गया है।
Credit: lucknowtourism/canva
जनेश्वर मिश्र पार्क में स्थानीय लोगों को शाम सात बजे के बाद फ्री में एंट्री मिल सकती है, लेकिन इसके लिए पार्क में स्थित कार्यालय में जाकर पास बनवाना होगा।
Credit: lucknowtourism/canva
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स