Oct 29, 2023
AI यानी आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस को लेकर काफी समय चर्चा चल रही है। कोई इसे अच्छा बता रहा है तो इसे नौकरियों को खा जाने वाला एक हथियार। आइये समझते हैं AI के फायदे व नुकसान को।
Credit: canva
आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) एक कंप्यूटर सिस्टम है, जो ऐसे ह्यूमन बिहैवियर को पढ़ता व समझता है और उसी के अनुसार, जानकारी प्रोवाइड कराता है।
Credit: canva
एक जानकारी के अनुसार, AI 300 मिलियन नौकरियों को खा सकता है, क्योंकि यह उन कामों को चुटकियों में कर सकता हैद्व जिसे करने में सालों लग सकते हैं।
Credit: canva
AI बीमा, राइटिंग, वेयरहाउस, मैनुफैक्चरिंग से जुड़ी नौकरियां, कस्टमर सर्विसेज, एंकरिंग, रिसर्च व डाटा एंट्री क्षेत्र की जॉब्स को प्रभावित कर सकता है।
Credit: canva
हालांकि इस बात को नजरअंदाज नहीं किया जा सकता है कि बिना मानव दिमाग, उचित रणनीति व जटिल राजनीति की जगह AI आसानी से नहीं ले सकता है।
Credit: canva
दूसरी तरफ AI कई क्षेत्रों में कर्मचारी से बेहतर काम को अंदाम दे रहा है, लेकिन बिना इंसानों के हस्तक्षेप के हर काम को कर पाना AI के लिए मुमकिन नहीं है।
Credit: canva
एक अच्छा टीचर, क्रिएटिव राइटर, एडिटर, वकील, सामाजिक कार्यकर्ता, डॉक्टर यह कुछ ऐसे क्षेत्रों में आते हैं, जहां AI अभी अपने पांव नहीं जमा पा रहा है।
Credit: canva
दूसरी तरफ रिपोर्ट से पता चला है कि AI जिन क्षेत्रों में काम आसान बना रहा है, उसमें गलतियों के जोखिम बहुत कम हैं, जिसका खामियाजा कई सेक्टर्स को भुगतना पड़ सकता है।
Credit: canva
यह किसी इंसान की तरह कंटेट तैयार करता है, वो भी बहुत ही कम समय में, इसके अलावा यह फोटो भी शानदार बना सकता है। यानी कंटेट राइटर और फोटो एडिटर की जॉब को भारी नुकसान हो सकता है।
Credit: canva
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स