​AI: नहीं बचेंगी यह नौकरियां अभी बदल लें अपना करियर​

नीलाक्ष सिंह

Oct 29, 2023

​AI क्या है?​

AI यानी आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस को लेकर काफी समय चर्चा चल रही है। कोई इसे अच्छा बता रहा है तो इसे नौकरियों को खा जाने वाला एक हथियार। आइये समझते हैं AI के फायदे व नुकसान को।

Credit: canva

​आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का कार्य​

आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) एक कंप्यूटर सिस्टम है, जो ऐसे ह्यूमन बिहैवियर को पढ़ता व समझता है और उसी के अनुसार, जानकारी प्रोवाइड कराता है।

Credit: canva

​30 करोड़ नौकरी को खतरा​

एक जानकारी के अनुसार, AI 300 मिलियन नौकरियों को खा सकता है, क्योंकि य​ह उन कामों को चुटकियों में कर सकता हैद्व जिसे करने में सालों लग सकते हैं।

Credit: canva

​AI इन सेक्टर्स को कर सकता है प्रभावित​

AI बीमा, राइटिंग, वेयरहाउस, मैनुफैक्चरिंग से जुड़ी नौकरियां, कस्टमर सर्विसेज, एंकरिंग, रिसर्च व डाटा एंट्री क्षेत्र की जॉब्स को प्रभावित कर सकता है।

Credit: canva

​AI की चुनौतियां​

हालांकि इस बात को नजरअंदाज नहीं किया जा सकता है कि बिना मानव दिमाग, उचित रणनीति व जटिल राजनीति की जगह AI आसानी से नहीं ले सकता है।

Credit: canva

​AI की मांग​

दूसरी तरफ AI कई क्षेत्रों में कर्मचारी से बेहतर काम को अंदाम दे रहा है, लेकिन बिना इंसानों के हस्तक्षेप के हर काम को कर पाना AI के लिए मुमकिन नहीं है।

Credit: canva

​कहां पीछे है AI​

एक अच्छा टीचर, क्रिएटिव राइटर, एडिटर, वकील, सामाजिक कार्यकर्ता, डॉक्टर यह कुछ ऐसे क्षेत्रों में आते हैं, जहां AI अभी अपने पांव नहीं जमा पा रहा है।

Credit: canva

​कम गलतियां करता है AI​

दूसरी तरफ रिपोर्ट से पता चला है कि AI जिन क्षेत्रों में काम आसान बना रहा है, उसमें गलतियों के जोखिम बहुत कम हैं, जिसका खामियाजा कई सेक्टर्स को भुगतना पड़ सकता है।

Credit: canva

​सबसे ज्यादा रिस्क​

यह किसी इंसान की तरह कंटेट तैयार करता है, वो भी बहुत ही कम समय में, इसके अलावा यह फोटो भी शानदार बना सकता है। यानी कंटेट राइटर और फोटो एडिटर की जॉब को भारी नुकसान हो सकता है।

Credit: canva

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: ​जानें कितने पढ़ें लिखे हैं 12वीं फेल IPS मनोज कुमार शर्मा, UPSC में इतनी थी रैंक​

ऐसी और स्टोरीज देखें