कितने पढ़े लिखे हैं Apple के सीईओ टिम कुक, खड़ा किया 14,750 करोड़ का साम्राज्य

कुलदीप राघव

Apr 20, 2023

भारत दौरे पर टिम कुक

भारत में पहले स्‍टोर (Apple Store Launching) की लॉन्चिग के लिए ऐपल सीईओ टिम कुक इस समय भारत में हैं। मुंबई में ही जियो वर्ल्ड ड्राइव में ऐपल स्‍टोर का उद्घाटन हुआ।

Credit: Twitter/Facebook

सफलतम सीईओ में गिनती

भारत आकर उन्होंने देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से भी मुलाकाता की। एप्पल के सीईओ की गिनती दुनिया के सफलतम सीईओ में होती है। एप्पल को आगे बढ़ाने में टिम कुक का अहम योगदान रहा है।

Credit: Twitter/Facebook

​टिम कुक की नेटवर्थ

टिम कुक 1998 में एप्पल के साथ जुड़े थे और उन्होंने 14,750 करोड़ का साम्राज्य बनाया है। टिम कुक अरबपति हैं और आज उनकी नेटवर्थ 1.8 बिलियन डॉलर है।

Credit: Twitter/Facebook

टिम कुक एजुकेशन

टिम कुक ने 1978 में अलबामा में रॉबर्ट्सडेल हाई स्कूल से स्नातक की उपाधि प्राप्त की। साथ ही उन्होंने 1982 में औबर्न विश्वविद्यालय से औद्योगिक इंजीनियरिंग की डिग्री ली है।

Credit: Twitter/Facebook

एमबीए भी किया

1988 में ड्यूक विश्वविद्यालय से टिम कुक ने मास्टर ऑफ बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन की डिग्री प्राप्त की।

Credit: Twitter/Facebook

टिम कुक सैलरी

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, साल 2021 में कुक को सैलरी के तौर पर 734 करोड़ रुपये दिए गए थे। इस हिसाब से उनकी एक दिन की कमाई 2 करोड़ रुपये से ज्यादा है।

Credit: Twitter/Facebook

दिल्ली में खुला एप्पल स्टोर

दिल्ली में आज एप्पल के सीईओ टिम कुक ने कंपनी के स्टोर का उद्घाटन किया। यह दिल्ली का पहला एप्पल स्टोर है और देश का दूसरा एप्पल स्टोर है।

Credit: Twitter/Facebook

कहां खुला दूसरा स्टोर

स्टोर खुलने से पहले टिम कुक शोरूम पर पहुंचे और अपने कर्मचारियों से मिले। साकेत स्थित सेलेक्ट सिटी मॉल में यह स्टोर खुला है।

Credit: Twitter/Facebook

टिम कुक का योगदान

12 वर्षों में एप्पल को दुनिया की दूसरी सबसे बड़ी स्मार्ट फोन कंपनी बनाने में टिम कुक का अहम योगदान रहा है।

Credit: Twitter/Facebook

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: ACP और ASP में क्या होता है अंतर, जानें कैसे होती है पोस्टिंग

ऐसी और स्टोरीज देखें