टमाटर मटर के अलावा और किस सब्जी के नाम के अंत में आता है टर

नीलाक्ष सिंह

Feb 9, 2024

10 सेकंड का है समय

आपने हर तरह की सब्जियों का लुफ्त उठाया होगा। इसलिए इसका जवाब देने में 10 सेकंड से ज्यादा का समय नहीं लगाना है।

Credit: canva

BPSC TRE 3.0 Vacancy

मटर या टमाटर

जैसे मटर या टमाटर के अंत में 'टर' आता है, वैसे ही एक और सब्जी के नाम के अंत में भी 'टर' आता है।

Credit: canva

हिंट

हिंट के तौर पर जान लें, जैसे मटर या टमाटर दोनों कॉमन सब्जी है, वैसे ही तीसरे सब्जी भी कॉमन है।

Credit: canva

कई तरह से बनती है यह सब्जी

यही नहीं इस सब्जी को कई तरह से बनाया जा सकता है, जैसे तरकारी वाली या सूखी सब्जी। अब जल्दी करिये जवाब।

Credit: canva

हर घर बनती है सब्जी

शायद ही ऐसा कोई घर होगा जिस घर में यह सब्जी न बनती हो। इस चीज का आचार व कवाब भी बनाया जाता है।

Credit: canva

बच्चा भी दे सकता है जवाब

इस सवाल का जवाब बड़ा ही नहीं बच्चा भी दे सकता है, क्योंकि सब्जी तो छोटे बड़े सभी खाते हैं। ऐसे में उन्हें भी ढेरो सब्जियों का नाम पता होगा।

Credit: canva

कितना तेज है IQ

अगर आसानी से जवाब नहीं मिल रहा तो अपने आसपास वालों से एक बार पूछ कर देखें। शायद उनका IQ तेज हो।

Credit: canva

अगले पेज पर है जवाब

ऐसे सवाल खूब वायरल होते हैं क्योंकि यह रोजमर्रा की चीजों से जुड़े होते हैं। इसका जवाब वही दे सकता है आस पास की चीजों को ध्यान से देखता है।

Credit: canva

जवाब

कटर, बता दें कटहल (Jackfruit) को कटर भी कहते हैं।

Credit: canva

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: क्या होता है Navy का फुलफॉर्म, बता दिया तो कहलाएंगे धुरंधर

ऐसी और स्टोरीज देखें