​अनुपमा फेम समर शाह ने बिहार से की स्कूलिंग, जानें कौन सी है डिग्री​

नीलाक्ष सिंह

Oct 8, 2023

​अनुपमा​

स्टार प्लस पर सबसे ज्यादा चलने वाला सीरियल 'अनुपमा' काफी चर्चा में है, इस सीरियल की फैन फॉलोइंग जबरदस्त है, लोग इसके हर कैरेक्टर के बारे में जानना पढ़ना चाहते ​​हैं।

Credit: instagram

​क्यों चर्चा में है समर​

समर इस सीरियल में अनुपमा (जो कि मेन लीड है) का छोटा बेटा बना हुआ था, हालांकि सीरियल में इनकी मौत हो जाने से इंटरनेट पर काफी सर्च किए जा रहे हैं।

Credit: instagram

​क्या है समर का असली नाम​

अनुपमा सीरीयल में मेन लीड में रूपा गांगूली और गौरव खन्ना हैं, इसमें समर अनुपमा का छोटा बेटा के रूप में रोल प्ले कर रहा था, इनका असली नाम सागर पारेख (Sagar Parekh) है।

Credit: instagram

​पारस कलनावत को कभी किया था रिप्लेस​

सागर पारेख यानी समर से पहले इस रोल में पारस कलनावत काम कर रहे थे, लेकिन जब से सागर पारेख यानी समर ने पारस को रिप्लेस किया है, तब से यह कैरेक्टर घर-घर में मशहूर हो गया।

Credit: instagram

​पटना से की स्कूलिंग​

पटना के रहने वाले सागर पारेख ने अपनी स्कूली पढ़ाई भी बिहार के इसी शहर यानी पटना से की। इन्होंने लिटरा वैली स्कूल से पढ़ाई की।

Credit: instagram

​मुंबई यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएशन​

स्कूलिंग पूरी करने के बाद समर यानी Sagar Parekh मुंबई आ गए। यहां इन्होंने मुंबई यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएशन किया और टीवी में काम करना शुरू कर दिया।

Credit: instagram

​गुमराह से किया टीवी में एंट्री​

2016 में सागर पारेख ने ‘गुमराह’ नाम के शो से टीवी इंडस्ट्री में कदम रखा था। इसके बाद उन्होंने अब तक करीब 10 टीवी शोज में काम कर चुके हैं।

Credit: instagram

​150 ऑडिशन में हुए रिजेक्ट​

एक जानकारी के अनुसार, करीब 150 ऑडिशन देने के बाद उन्हें इंडस्ट्री में काम मिलना शुरू हुआ, पर उन्होंने कभी हार नहीं मानी।

Credit: instagram

​सागर पारेख यानी समर की जर्नी​

सागर पारेख यानी समर ने गुमराह के अलावा, इंटरनेट वाला लव, बालिका वधु 2, तेरा यार हूं मैं, राजा बेटा आदि में काम किया है।

Credit: instagram

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: ​बड़े होकर ऐसे दिखते हैं सचिन तेंदुलकर के बच्चे, जानें किस स्कूल से की है पढ़ाई ​

ऐसी और स्टोरीज देखें