Nov 26, 2022
BY: कुलदीप राघवदुनिया की सबसे महंगी चीज का नाम 'एंटीमेटर' यानी 'प्रति पदार्थ' है।
Credit: BCCL
नासा के मुताबिक इसके एक ग्राम की कीमत करीब 90 ट्रिलियन डॉलर (करीब 63 लाख अरब रुपए) है। इतने में दुनिया के 100 छोटे-छोटे देश खरीदे जा सकते हैं।
Credit: BCCL
अंतरिक्ष में ब्लैक होल द्वारा तारों के दो हिस्सों में टूटने की घटना में एंटीमेटर उत्पन्न होता है।
Credit: BCCL
एंटीमैटर प्रतिकणों जैसे पाजीट्रॉन, प्रति-प्रोटान, प्रति-न्युट्रॉन से मिलकर बनता है।
Credit: BCCL
इससे बनाना इतना मुश्किल है कि अबतक 10 नैनोग्राम से भी कम एंटीमेटर बन पाया है। लैब में इसे बनाने के लिए 25 मिलियन बिलियन किलोवॉट प्रति घंटे बिजली चाहिए।
Credit: BCCL
एंटीमैटर ऊर्जा का बहुत बड़ा स्रोत है और कई कार्यों में इसका इस्तेमाल होता है।
Credit: BCCL
एक ग्राम एंटीमेटर का रिएक्शन एक ग्राम एंटीमेटर से कराने पर हिरोशिमा पर गिराए गए बम से तीन गुना ज्यादा ऊर्जा निकलेगी।
Credit: BCCL
कैंसर के इलाज में भी एंटीमेटर का इस्तेमाल किया जा सकता है।
Credit: BCCL
एंटीमेटर की एनर्जी डेंसिटी काफी ज्यादा होती है और इस वजह से इसे रॉकेट फ्यूल के रूप में इस्तेमाल होता है।
Credit: BCCL
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स