Nov 26, 2022

BY: कुलदीप राघव

ये है दुनिया की सबसे महंगी चीज, 100 देश बेचकर भी खरीदना नामुमकिन

प्रति पदार्थ

दुनिया की सबसे महंगी चीज का नाम 'एंटीमेटर' यानी 'प्रति पदार्थ' है।

Credit: BCCL

इतनी है कीमत

नासा के मुताबिक इसके एक ग्राम की कीमत करीब 90 ट्रिलियन डॉलर (करीब 63 लाख अरब रुपए) है। इतने में दुनिया के 100 छोटे-छोटे देश खरीदे जा सकते हैं।

Credit: BCCL

ऐसा होता है उत्पन्न

अंतरिक्ष में ब्लैक होल द्वारा तारों के दो हिस्सों में टूटने की घटना में एंटीमेटर उत्पन्न होता है।

Credit: BCCL

कैसे बनता है एंटीमैटर

एंटीमैटर प्रतिकणों जैसे पाजीट्रॉन, प्रति-प्रोटान, प्रति-न्युट्रॉन से मिलकर बनता है।

Credit: BCCL

इतनी बिजली चाहिए

इससे बनाना इतना मुश्किल है कि अबतक 10 नैनोग्राम से भी कम एंटीमेटर बन पाया है। लैब में इसे बनाने के लिए 25 मिलियन बिलियन किलोवॉट प्रति घंटे बिजली चाहिए।

Credit: BCCL

ऊर्जा का बड़ा स्रोत

एंटीमैटर ऊर्जा का बहुत बड़ा स्रोत है और कई कार्यों में इसका इस्तेमाल होता है।

Credit: BCCL

कर सकता है धमाका

एक ग्राम एंटीमेटर का रिएक्शन एक ग्राम एंटीमेटर से कराने पर हिरोशिमा पर गिराए गए बम से तीन गुना ज्यादा ऊर्जा निकलेगी।

Credit: BCCL

कैंसर के इलाज में

कैंसर के इलाज में भी एंटीमेटर का इस्तेमाल किया जा सकता है।

Credit: BCCL

रॉकेट फ्यूल

एंटीमेटर की एनर्जी डेंसिटी काफी ज्यादा होती है और इस वजह से इसे रॉकेट फ्यूल के रूप में इस्तेमाल होता है।

Credit: BCCL

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: कितनी पढ़ी लिखी है कपूर फैमिली, जानें कौन है सबसे ज्यादा एजुकेटेड

ऐसी और स्टोरीज देखें