जन्म से नहीं है दोनों हाथ, पैरों से लिखकर अंकिता ने JRF में हासिल की दूसरी रैंक

Kuldeep Raghav

Mar 18, 2025

​अंकिता तोपाल ने रचा इतिहास​

उत्तराखंड की रहने वाली अंकिता तोपाल ने जेआरएफ परीक्षा में इतिहास रच दिया । अंकिता दिव्यांग हैं।

Credit: Instagram/Pixabay

​जन्म से नहीं हैं हाथ​

जन्म से ही उनके दोनों हाथ नहीं हैं, फिर भी उन्होंने हार नहीं मानी।

Credit: Instagram/Pixabay

​पैरों से पास की जेआरएफ परीक्षा​

उन्होंने अपने पैरों से लिख कर जेआरएफ परीक्षा में दूसरी रैंक हासिल की है।

Credit: Instagram/Pixabay

​दो साल की तैयारी ​

उन्होंने ये परीक्षा पास करने के लिए दो साल जमकर तैयारी की थी।

Credit: Instagram/Pixabay

You may also like

10 रुपये के सिक्के का पीला हिस्सा किस ची...
IAS परी बिश्नोई का फेवरेट सब्जेक्ट कौन स...

​क्या करते हैं पिता​

अंकिता के पिता प्रेम सिंह तोपाल टिहरी जिले में स्थित आईटीआई में इंस्ट्रक्टर के तौर पर काम करते हैं।

Credit: Instagram/Pixabay

​अंकिता की शिक्षा​

उन्होंने देवाल विकासखंड से 10वीं और ऋषिकेश से 12वीं की परीक्षा पास की है। इसके बाद वह हायर स्टडी के लिए देहरादून चली गईं थीं।

Credit: Instagram/Pixabay

​इतिहास में पीजी ​

उन्होंने हिस्ट्री (इतिहास) में पोस्ट ग्रेजुएशन (पीजी) किया है। जेआरएफ (जूनियर रिसर्च फेलोशिप) परीक्षा का आयोजन नेशनल टेस्टिंग एजेंसी यानी एनटीए (NTA) करती है।

Credit: Instagram/Pixabay

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: 10 रुपये के सिक्के का पीला हिस्सा किस चीज से बना होता है, आपको भी नहीं पता

ऐसी और स्टोरीज देखें