Dec 5, 2023
Credit: Twitter
अहमद इब्न उमर कश्मीरी चाइल्ड एक्टर हैं। वह श्रीनगर के Zaldagar के रहने वाले हैं।
एनिमल से पहले अहमद लाल सिंह चड्ढा में आमिर के बचपन का भी किरदार निभा चुके हैं।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, अहमद इब्न उमर की उम्र महज 11 या 12 साल है।
अहमद ने 6 साल की उम्र में अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत की थी।
अहमद कई सारे म्यूजिक वीडियोज और एडवरटाइजमेंट में भी काम कर चुके हैं।
अहमद इब्न उमर पहली बार साल 2019 में आई फिल्म नोटबुक में दिखे थे।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, अहमद श्रीनगर के Tyndale Biscoe स्कूल के स्टूडेंट हैं।
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स