​AMU ने शुरू किए 31 ऑनलाइन कोर्सेज, बिना फीस के मिलेगी ट्रेनिंग और रोजगार

Kuldeep Raghav

Jun 19, 2024

AMU से स्टडी

अगर आप अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय में स्टडी का सपना देख रहे हैं तो वो अब पूरा होने वाला है।

Credit: Pixabay/Instagram

31 नए ऑनलाइन कोर्स

अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय ( AMU ) ने स्किल डेवलपमेंट के लिए 2024-2025 के शैक्षणिक सत्र के लिए 31 नए ऑनलाइन कोर्स शुरू किए हैं।

Credit: Pixabay/Instagram

12 सप्ताह के कोर्स

एएमयू द्वारा शुरू किए गए इन सभी 31 कोर्सेज में से 28 कोर्स ऐसे हैं जिनकी समय अवधि 12 सप्ताह की है।

Credit: Pixabay/Instagram

8 सप्ताह के कोर्स

वहीं 3 ऐसे कोर्स भी हैं जो केवल 8 सप्ताह की अवधि के साथ पढ़ाए और सिखाए जाएंगे।

Credit: Pixabay/Instagram

22 जुलाई से होंगे शुरू

आपको बता दें कि कोर्सेज की शुरू होने की तारीख 22 जुलाई है।

Credit: Pixabay/Instagram

कौन कौन से कोर्स

ये कोर्सेज बिजनेस टूरिज्म, डेटा साइंस यूजिंग पायथन, डेटाबेस मैनेजमेंट सिस्टम, जियोलॉजी फंडामेंटल, एनवायरमेंट स्टडीज, हिंदी लैंग्वेज कॉम्प्रिहेंशन, इंटरनेशनल रिलेशन के साथ स्टीडज इन थियेटर आदि हैं।

Credit: Pixabay/Instagram

खास है तैयारी

अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी के कंप्यूटर सांइस विभाग ने आई आई टी मद्रास ( IIT MADRAS ) और नेशनल प्रोग्राम ऑन टेक्नोलॉजी एन्हांस्ड लर्निंग ( NPTEL ) के साथ मिलकर इन कोर्स को तैयार किया है।

Credit: Pixabay/Instagram

नहीं देनी होगी फीस

खास बात यह है कि विश्वविद्यालय द्वारा शुरू किए गए ये सभी कोर्सेज बिल्कुल फ्री हैं!

Credit: Pixabay/Instagram

घर बैठे सर्टिफिकेट

सभी कोर्स छात्र घर बैठकर पूरा कर सकते हैं। कोर्स पूरा करने के बाद छात्रों को सर्टिफिकेट दिया जाएगा।

Credit: Pixabay/Instagram

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: IQ और EQ में अंतर, आज के बाद कभी नहीं भूलेंगे

ऐसी और स्टोरीज देखें