Apr 23, 2024
अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी ने नईमा खातून को वाइस चांसलर नियुक्त किया है।
Credit: Canva
वह यूनिवर्सिटी के लगभग 100 सालों के इतिहास में इस पद पर पहुंचने वाली पहली महिला हैं।
नईमा खातून को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से मंजूरी मिलने के बाद यूनिवर्सिटी का वाइस चांसलर नियुक्त किया गया है।
बीते कुछ सालों में उन्होंने एएमयू में विभिन्न शैक्षणिक पदों को संभाला है। वह एएमयू महिला कॉलेज की प्रिंसिपल भी रह चुकी हैं।
इससे पहले वह मनोविज्ञान विभाग में असोसिएट प्रोफेसर और प्रोफेसर के रूप में काम कर चुकी हैं।
एजुकेशन की बात करें तो नईमा खातून ने एएमयू से ही राजनीतिक मनोविज्ञान में पीएचडी की है।
फिर 1988 में नईमा को यूनिवर्सिटी के इसी डिपार्टमेंट में लेक्चरर बना दिया गया था।
नईमा खातून 6 किताबे भी लिख चुकी हैं और कई किताबों की एडिटिंग का काम भी किया है।
उन्होंने कई नेशनल और इंटरनेशन इवेंट्स में हिस्सा लिया है और पेपर प्रस्तुत किए हैं।
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स