मुकेश या अनिल, जानें अंबानी ब्रदर्स में कौन है ज्यादा पढ़ा लिखा

Neelaksh Singh

May 23, 2024

रिलायंस इंडस्ट्री की स्थापना

मुकेश अंबानी और अनिल अंबानी दोनों धीरूभाई अंबानी के पुत्र हैं, जो कि एक इंडियन बिजनेस मैन थे, और उन्होंने 1958 में Reliance Industries की स्थापना की थी। इनका 6 जुलाई 2002 को निधन हो गया था।

Credit: TimesNow-Navbharat-Digital

बिना प्रेशर लिए कैसे बनें बोर्ड एग्जाम टॉपर

Reliance Group से जुड़े हैं दोनो भाई

भारत ही नहीं आज पूरे एशिया में, अंबानी परिवार सबसे धनी लोगों में से एक है। हालांकि दोनों भाईयों के बीच बिजनेस का बटवारा हो चुका है, दोनों भाई Reliance Group से जुड़े हैं।

Credit: TimesNow-Navbharat-Digital

एशिया के सबसे धनी व्यक्ति

दोनों में से मुकेश अंबानी न सिर्फ भारत बल्कि एशिया के भी सबसे धनी व्यक्ति हैं।

Credit: TimesNow-Navbharat-Digital

अंबानी ब्रदर्स की एजुकेशनल क्वालिफिकेशन

चलिए आज केवल अंबानी ब्रदर्स की एजुकेशनल क्वालिफिकेशन की बात करते हैं, जानते हैं दोनों में कौन कितना है पढ़ा​ लिखा?

Credit: TimesNow-Navbharat-Digital

मुकेश अंबानी की स्कूलिंग

मुकेश अंबानी ने मुंबई के 'सेंट जेवियर्स कॉलेज' और 'हिल ग्रेंज हाई स्कूल' से पढ़ाई की है।

Credit: TimesNow-Navbharat-Digital

मुकेश अंबानी ग्रेजुएशन

मुकेश अंबानी ने मुंबई यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएशन किया है, उन्होंने केमिकल इंजीनियरिंग से बैचलर ऑफ साइंस पूरी की है।

Credit: TimesNow-Navbharat-Digital

मुकेश अंबानी पोस्ट ग्रेजुएशन

मुकेश अंबानी ने बीएससी करने के बाद Stanford University में एडमिशन लिया, और यहां एमबीए पूरा किया।

Credit: TimesNow-Navbharat-Digital

अनिल अंबानी की एजुकेशन क्वालिफिकेशन

अनिल अंबानी ने भी ग्रेजुएशन में बीएससी किया है, उन्होंने Kishinchand Chellaram College से बीएससी डिग्री हासिल की।

Credit: TimesNow-Navbharat-Digital

अनिल अंबानी पोस्ट ग्रेजुएशन

अनिल अंबानी ने आगे की पढ़ाई के लिए अमेरिका के University of Pennsylvania में एडमिशन लिया, और यहां से इन्होंने भी MBA पूरा किया।

Credit: TimesNow-Navbharat-Digital

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: ​बाबर से लेकर औरंगजेब तक, जानें कौन था किस मुगल बादशाह का बेटा​

ऐसी और स्टोरीज देखें