Nov 19, 2023

​भारतीय क्रिकेट वर्ल्ड कप टीम का इकलौता खिलाड़ी, जिसने पास की थी UPSC परीक्षा​

अंकिता पांडे

​देश और दुनिया के करोड़ों लोगों पर क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 का खुमार चढ़ा हुआ है।​

Credit: iStock

Latest Govt Jobs

​​वर्ल्ड कप से जुड़े सवाल​

​क्रिकेट वर्ल्ड कप के सीजन में प्रतियोगी परीक्षाओं में भी इससे जुड़े कई सवाल पूछ लिए जाते हैं।​

Credit: iStock

​​​क्रैक किया यूपीएससी एग्जाम​

​क्या आप ऐसे क्रिकेट खिलाड़ी के बारे में जानते हैं, जिन्होंने UPSC एग्जाम क्रैक किया था और बाद में क्रिकेट वर्ल्ड कप टीम का भी हिस्सा बनें?​

Credit: iStock

अमय खुरासिया

हम यहां भारत के पूर्व क्रिकेट खिलाड़ी अमय खुरासिया (Amay Khurasiya) की बात कर रहे हैं।​

Credit: Twitter

​​यूपीएससी परीक्षा की थी पास​

​खुरासिया ने भारतीय सीनियर नेशनल टीम में डेब्यू से पहले यूपीएससी एग्जाम क्लियर किया था। ​

Credit: Twitter

​​क्रिकेट में बनाया करियर​

​अमय यूपीएससी की परीक्षा पास कर बैठे थे लेकिन उनका जुनून क्रिकेट में अपना करियर बनाने की तरफ था।​

Credit: iStock

​​विश्व कप टीम का हिस्सा​

​अमय खुरासिया ने श्रीलंका के खिलाफ डेब्यू किया और 1999 में विश्व कप टीम का हिस्सा बनें।​

Credit: iStock

​​खेलने का नहीं मिला मौका​

​हालांकि, अमय को विश्व कप में एक भी मैच खेलने का मौका नहीं मिला था।​

Credit: iStock

​​सचिन और गांगुली के साथ खेला क्रिकेट​

​खुरासिया सचिन तेंदुलकर, सौरव गांगुली, राहुल द्रविड़ और अजय जडेजा जैसे दिग्गजों के साथ क्रिकेट खेला चुके हैं।​

Credit: iStock

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: ​इस नामी कॉलेज से पढ़े थे सुशांत सिंह राजपूत, जानें अंकिता और विक्की ने कहां से ली डिग्री​​

ऐसी और स्टोरीज देखें