ये फैमिली है या IAS बनाने की फैक्ट्री, मां-बाप, बेटा-बेटी सहित 6 मेंबर्स ने पास की UPSC

कुलदीप राघव

Aug 3, 2023

आईएएस बनने की मिसाल

परिवार में से एक इंसान भी आईएएस बन जाए तो कई पीढ़ियों तक उसकी मिसाल दी जाती है।

Credit: Instagram

Latest Government Jobs

परिवार में 5 लोग आईएएस

आज हम आपको एक परिवार से मिला रहे हैं जिसमें पांच लोग आईएएस हैं।

Credit: Instagram

अर्नब का परिवार

आज हम आपको राजस्थान के गंगानगर के बामनवास के रहने वाले अर्नब प्रताप सिंह के परिवार के बारे में बताएंगे जिसमें 5 लोग आईएएस है।

Credit: Instagram

अर्नब ने पास की यूपीएससी

अर्नब प्रताप सिंह खुद आईएएस हैं। उन्होंने यूपीएससी 2022 परीक्षा में 430वीं रैंक हासिल की।

Credit: Instagram

पिता बाबूलाल आईएएस

अर्नब प्रताप सिंह के पिता बाबूलाल मीणा 1991 बैच के आईएएस हैं और यूपी में कार्यरत हैं।

Credit: Instagram

मां भी आईएएस

अर्नब प्रताप सिंह की मां वीना मीणा भी 1993 बैच की आईएएस हैं। उनका कैडर भी यूपी है।

Credit: Instagram

ताऊजी भी आईएएस

अर्नब के ताऊजी डॉ. बत्तीलाल मीणा भी आईएएस रहे हैं और अभी रिटायर हो चुके हैं।

Credit: Instagram

दो बहनें आईएएस

अर्नब के ताऊ सेवानिवृत्त IAS बत्तीलाल मीणा की बेटी और उनके चाचा की बेटी शेफाली ने भी साल 2016 में UPSC पास किया था।

Credit: Instagram

बहनें गुजरात कैडर में

अर्नब की दोनों बहनें गुजरात कैडर में हैं और वहां सेवाएं दे रही हैं।

Credit: Instagram

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: ​खेल के साथ पढ़ाई में भी आगे हैं आर माधवन के बेटे वेदांत, यहां से ली है डिग्री​

ऐसी और स्टोरीज देखें