एक हाथ से लिया उपहार, दूसरे हाथ से जान, ऐसा था अलाउद्दीन खिलजी

Neelaksh Singh

Aug 29, 2024

खिलजी वंश का दूसरा शासक

अलाउद्दीन खिलजी, खिलजी वंश का दूसरा शासक ​था, अगर पहले शासक की बात करें तो वो जलालुद्दीन खिलजी था।

Credit: TNN

Brain Teaser करें सॉल्व

किसने रखी खिलजी वंश की नींव

जलालुद्दीन खिलजी ने सन 1290 में 70 वर्ष की आयु में भारत में खिलजी वंश की नींव रखीं।

Credit: TNN

दिमाग का दही करने वाली पहेली

जलालुद्दीन खिलजी कैसे था शासक

जलालुद्दीन खिलजी सल्तनत का पहला ऐसा सुल्तान था, जिसका मानना था कि शासन जनता के समर्थन से चलना चाहिये।

Credit: TNN

जलालुद्दीन खिलजी की मृत्यु

ठीक 6 साल बाद 1296 में जलालुद्दीन खिलजी के सगे भतीजे और दामाद यानी अलाउद्दीन खिलजी ने उसकी हत्या कर दी।

Credit: TNN

अलाउद्दीन खिलजी का शासन काल

अलाउद्दीन खिलजी ने 1296-1316 तक शासन किया। पहले तो उसने अपने चाचा यानी जलालुद्दीन खिलजी को सत्ता दिलाने में मदद की।

Credit: TNN

खिलजी का शासन काल

बता दें, भारत में 1290 से लेकर 1320 के बीच दिल्ली सल्तनत पर खिलजियों का शासन रहा।

Credit: TNN

धोखे से ली चाचा की

इसके बाद अलाउद्दीन खिलजी ने अपने चाचा की धोखे से जान लेकर खुद तख्त पर बैठ गया।

Credit: TNN

उपहार लेते ही ले ली जान

जलालुद्दीन खिलजी अपने भतीजे अलाउद्दीन की वीरता से प्रभावित थे, इसलिए उन्होंने भरी सभा में अलाउद्दीन को उपहार देने की सोची।

Credit: TNN

गले लगाकर ली जान

लेकिन अलाउद्दीन सिर्फ उपहार से खुश होने वाला नहीं था, उसने एक हाथ से उपहार लिया, और चाचा को गले लगाया। उसी दौरान अलाउद्दीन के खास सिपाही ने जलालुद्दीन को मौत के घाट उतार दिया।

Credit: TNN

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: मुंह से नहीं शरीर के इस अंग से तितली लेती है स्वाद, साइंस के जानकार भी हैं कंफ्यूज

ऐसी और स्टोरीज देखें