Mar 10, 2023
हवाई जहाज को देखकर लोगों के मन में कई तरह के सवाल आते हैं। विशालकाय आकार के हवाई जहाज में बैठकर लोग आसमान से दुनिया देखते हैं।
Credit: BCCL/Istock
लोग जानना चाहते हैं कि हवाई जहाज में कौन सा ईंधन इस्तेमाल होता है, हवाई जहाज का रंग सफेद ही क्यों होता है? इन सभी सवालों के जवाब हमने आपको दिए।
एक सवाल अक्सर दिमाग में आता है कि इतने बड़े हवाई जहाज की कीमत कितनी होती है।
यात्री हवाई जहाज की बात करें तो फाइनेंसिस ऑनलाइन वेबसाइट के अनुसार B-2 स्पिरिट विमान की कीमत 737 मिलियन डॉलर है।
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, गल्फस्ट्रीम IV विमान की कीमत 38 मिलियन डॉलर है।
अगर सबसे महंगे हवाई जहाज की बात करें तो इसमें बोइंग कंपनी के विमानों की कीमत ज्यादा होती है।
बोइंग 700-8 यह यात्रा के लिहाज के काफी बड़ा यान है जिसमें कुल 700 सीट होती हैं। इसकी कीमत 419.2 मिलियन US डॉलर यानी 3002 करोड़ रुपये के लगभग है।
बोइंग कंपनी के 747-400 की कीमत 241 मिलियन US डॉलर यानी 1647 करोड़ 88 लाख रुपये के लगभग है।
132 सीट वाले यात्री विमान Boeing 737-600 की कीमत 57 मिलियन US डॉलर यानी 408 करोड़ 35 लाख रुपये है।
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स