Jul 11, 2024
शायद आपने हवाई सफर किया हो, या फिर करने का ख्वाब रखते होंगे, आखिर हवाई सफर का अपना ही लुफ्त है।
Credit: canva
हवाई सफर के आनंद की बराबरी किसी से नहीं की जा सकती है, क्योंकि अपने गंतव्य तक सबसे तेज पहुंचने का माध्यम यही है।
Credit: canva
हां, कुछ लोगों को हवाई सफर महंगा जरूर लग सकता है लेकिन बदले में बेहतरीन सुविधाएं भी मिलती हैं।
Credit: canva
फ्लाइट में जब सभी पैसेंजर बैठ जाते हैं तो यहां से शुरू होता है एयर होस्टेस का मुख्य काम, यात्रियों की सुरक्षा करना।
Credit: canva
बहुत से यात्री हवाई सफर के दौरान घबरा सकते हैं, या उनका जी मचलाता है, या वे अन्य सहायता महसूस कर सकते हैं। ऐसे में एयर होस्टेस हेल्प करती हैं।
Credit: canva
एयर होस्टेस सबसे पहले आपके पास आती हैं और आपसे पूछती हैं कि आपको क्या मदद चाहिए। इसके बाद आप अपनी बात या समस्या उनसे शेयर कर सकते हैं।
Credit: canva
एयर होस्टेस को बुलाने के लिए हर सीट के पास या सीट के पास एक बटन लगा होता है, उसे दबाने से आप जब चाहें एयर होस्टेस को बुला सकते हैं।
Credit: canva
एयर होस्टेस का कार्य फ्लाइट में यात्रियों का वेल्कम करना, उन्हें उनकी सीट ढूंढने में मदद करना, यात्रियों के हर सवाल का जवाब देना, समस्याओं को निपटाना
Credit: canva
सभी यात्रियों तक खानपान की चीजें पहुंचाना, उन्हें सहज महसूस करना, यात्रा से जुड़ी जानकारी देना उसे ब्रीफिंग करना, इमर्जेंसी के वक्त क्या करना है बताना आदि शामिल है।
Credit: canva
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स