Jun 17, 2024
Credit: IStock/Instagram
नीट यूजी 2024 के रिजल्ट के बाद काउंसलिंग शुरू होने वाली है।
एम्स ऋषिकेश का नाम देश के टॉप मेडिकल कॉलेज की लिस्ट में शामिल है।
AIIMS ऋषिकेश में MBBS कोर्स में एडमिशन NEET UG स्कोर के आधार पर होता है।
एम्स ऋषिकेश में MBBS कोर्स में एडमिशन पिछले साल जनरल में 690 और एससी में 622 मार्क्स पर हुआ था।
पिछले साल की बात करें तो जनरल रैंक 773 से 931 और एसटी रैंक 17,259 तक दाखिला हुआ था।
AIIMS ऋषिकेश में MBBS कोर्स में कुल 125 सीटों पर दाखिला होता है।
AIIMS ऋषिकेश में MBBS, MD, MS, DM, M.Ch, B.Sc. (Hons.) Nursing जैसे कोर्स कराए जाते हैं।
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स