Jun 22, 2024
नीट यूजी रिजल्ट के बाद अब NEET काउंसलिंग की तैयारियां चल रही है।
Credit: IstockInstagram
देश के टॉप मेडिकल कॉलेज में शामिल एम्स पटना में MBBS कोर्स में NEET UG Score से दाखिला होता है।
NIRF Ranking 2023 के अनुसार मेडिकल कॉलेज की लिस्ट में एम्स पटना को रैंक 27 प्राप्त है।
एम्स पटना में एमबीबीएस कोर्स की कुल 125 सीटों पर एडमिशन होता है।
पिछले साल के कट ऑफ की बात करें तो एम्स पटना में जनरल रैंक 1351 पर एडमिशन हुआ था।
पिछले साल MBBS के लिए SC ST वर्ग में क्लोजिंग रैंक 22309 और 45041 थी।
ऑल इंडिया कोटा यानी AIQ में पिछले साल जनरल रैंक 103 से 1519 और OBC के 1604 से 2208 रैंक पर दाखिला हुआ था।
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स