Jul 17, 2024
नीट यूजी 2024 परीक्षा के लिए काउंसलिंग को लेकर बड़ा अपडेट सामने आया है। NMC ने सभी MBBS सीट की लिस्ट 20 जुलाई तक मांगी है।
Credit: Istock
एम्स दिल्ली में एडमिशन नीट यूजी स्कोर के आधार पर ही होता है।
NEET UG की काउंसलिंग शुरू होने के बाद एम्स दिल्ली की तरफ से कट ऑफ लिस्ट जारी होगी।
एमबीबीएस कोर्स में एडमिशन लेने के लिए NEET UG Cut off लिस्ट का इंतजार करना होगा।
एम्स दिल्ली में नीट यूजी के लिए पिछला कट ऑफ जनरल में 720-137 था।
पिछले साल MBBS Admission के लिए OBC और SC-ST का कट ऑफ 136 से 107 था।
नीट यूजी काउंसलिंग शुरू होने के बाद AIIMS Delhi की कट ऑफ लिस्ट वेबसाइट aiimsexams.ac.in पर चेक कर सकेंगे।
एम्स दिल्ली में MBBS की कुल 132 सीटें हैं। पहले 125 थीं जिसमें विदेशी छात्रों के लिए 7 सीटें जोड़ी गईं।
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स