Jun 14, 2024
Credit: Istock
NEET Score के आधार पर टॉप मेडिकल कॉलेज में MBBS कोर्स में दाखिला होता है।
एम्स दिल्ली में एडमिशन पाना हर मेडिकल स्टूडेंट का सपना होता है।
एम्स दिल्ली का MBBS Course पूरे देश में नंबर 1 पर है।
NIRF Ranking 2023 के अनुसार, AIIMS दिल्ली को पूरे देश के टॉप मेडिकल कॉलेज की लिस्ट में रैंक 1 प्राप्त है।
एम्स दिल्ली के MBBS में एडमिशन के लिए नीट यूजी परीक्षा में शानदार रैंक होना जरूरी है।
पुराने रिकॉर्ड के अनुसार, AIIMS दिल्ली में एडमिशन उन्हें ही मिलेगा जिसे 720 से 715 मार्क्स प्राप्त होगा।
दिल्ली एम्स में जनरल कैटेगरी में पिछले साल 57 रैंक और OBC में 255 रैंक वालों को एडमिशन मिला था।
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स