Jun 16, 2023
आदिपुरुष फिल्म व आदिपुरुष रिलीज डेट इसलिए भी चर्चा में थी क्योंकि साउथ फिल्म इंडस्ट्री के साथ साथ बॉलीवुड में भी प्रभाष एक बड़ा नाम है, और इनकी फैन फॉलोइंग जबरदस्त है।
Credit: twitter
आदिपुरुष मूवी से पहले प्रभाष की ब्लॉकबस्टर की बात करें, तो बाहुबली 2 आज भी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली साउथ मूवी है।
Credit: twitter
इस फिल्म ने प्रभाष के करियर को ऐसी उंचाई दी, कि आज सिर्फ इनके नाम से ही फिल्म हिट होने की गारंटी बन जाती है।
Credit: twitter
प्रभाष का परिवार भी फिल्म लाइन से जुड़ा हुआ है, यदि वे चाहते तो शुरू से ही इस क्षेत्र में काम कर सकते थे, लेकिन उन्होंने पढ़ाई पूरी करने पर फोकस किया।
Credit: twitter
कम ही लोग जानते होंगे कि प्रभाष ने पढ़ाई में बी.ई पूरी किया है, जो कि एक इंजीरियरिंग डिग्री है। वे एक्टर होने के साथ इंजीनियर और हैंडसम हंक भी हैं।
Credit: twitter
आदिपुरुष मूवी में भगवान राम की भूमिका निभाने वाले प्रभाष ने श्री चैतन्य कॉलेज से इंजीनियरिंग की।
Credit: twitter
प्रभास ने स्कूली शिक्षा डॉन बॉस्को मैट्रिकुलेशन हायर सेकेंडरी स्कूल, चेन्नई और डीएनआर हाई स्कूल, भीमावरम से की। इसके बाद 12वीं नालंदा कॉलेज, हैदराबाद से पूरी की।
Credit: twitter
आदिपुरुष पिक्चर पहले विवादों में भी थी, जनता का मानना था कि आदिपुरुष फिल्म में प्रभाष की वेशभूषा के अलावा और भी कई बदलाव किए जाने चाहिए थे।
Credit: twitter
फिल्म मेकर्स ने सभी की भावनाओं की ख्याल रखते हुए आदिपुरुष फिल्म रिलीट डेट का टाला और जरूरी बदलाव किए, और 16 जून को देश भर में फिल्म रिलीज की गई।
Credit: twitter
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स