​रिलीज हुई आदिपुरुष फिल्म​

Neelaksh Singh

Jun 16, 2023

​आदिपुरुष फिल्म​

आदिपुरुष फिल्म व आदिपुरुष रिलीज डेट इसलिए भी चर्चा में थी क्योंकि साउथ फिल्म इंडस्ट्री के साथ साथ बॉलीवुड में भी प्रभाष एक बड़ा नाम है, और इनकी फैन फॉलोइंग जबरदस्त है।

Credit: twitter

​सबसे ज्यादा कमाई​

आदिपुरुष मूवी से पहले प्रभाष की ब्लॉकबस्टर की बात करें, तो बाहुबली 2 आज भी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली साउथ मूवी है।

Credit: twitter

​टॉप एक्टर में है शुमार​

इस फिल्म ने प्रभाष के करियर को ऐसी उंचाई दी, कि आज सिर्फ इनके नाम से ही फिल्म हिट होने की गारंटी बन जाती है।

Credit: twitter

​पूरी की पढ़ाई​

प्रभाष का परिवार भी फिल्म लाइन से जुड़ा हुआ है, यदि वे चाहते तो शुरू से ही इस क्षेत्र में काम कर सकते थे, लेकिन उन्होंने पढ़ाई पूरी करने पर फोकस किया।

Credit: twitter

​इंजीनियर है प्रभाष​

कम ही लोग जानते होंगे ​कि प्रभाष ने पढ़ाई में बी.ई पूरी किया है, जो कि एक इंजीरियरिंग डिग्री है। वे एक्टर होने के साथ इंजीनियर और हैंडसम हंक भी हैं।

Credit: twitter

​यहां से किया ग्रेजुएशन​

आदिपुरुष मूवी में भगवान राम की भूमिका निभाने वाले प्रभाष ने श्री चैतन्य कॉलेज से इंजीनियरिंग की।

Credit: twitter

​स्कूलिंग​

प्रभास ने स्कूली शिक्षा डॉन बॉस्को मैट्रिकुलेशन हायर सेकेंडरी स्कूल, चेन्नई और डीएनआर हाई स्कूल, भीमावरम से की। इसके बाद 12वीं नालंदा कॉलेज, हैदराबाद से पूरी की।

Credit: twitter

​आदिपुरुष फिल्म पर विवाद​

आदिपुरुष पिक्चर पहले विवादों में भी थी, जनता का मानना था कि आदिपुरुष फिल्म में प्रभाष की वेशभूषा के अलावा और भी कई बदलाव किए जाने चाहिए थे।

Credit: twitter

​रिलीट डेट टाली गई​

फिल्म मेकर्स ने सभी की भावनाओं की ख्याल रखते हुए आदिपुरुष फिल्म रिलीट डेट का टाला और जरूरी बदलाव किए, और 16 जून को देश भर में फिल्म रिलीज की गई।

Credit: twitter

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: फीस भरने के लिए किडनी बेचने को तैयार थे पिता, बेटे ने IPS बनकर बढ़ाया मान

ऐसी और स्टोरीज देखें