ACP और ASP में क्या होता है अंतर, जानें कैसे होती है पोस्टिंग

कुलदीप राघव

Apr 19, 2023

क्या है दोनों पदों में अंतर

एसीपी और एएसपी, ये दोनों पुलिस महकमे के काफी महत्वपूर्ण पद हैं और दोनों एक दूसरे के समकक्ष हैं। क्या आप इन दोनों पदों में अंतर समझते हैं?

Credit: Social-Media

एसीपी और एएसपी की फुल फॉर्म

एसीपी को असिस्टेंट कमिश्नर ऑफ पुलिस कहा जाता है, वहीं एएसपी को असिस्टेंट सुपरिटेंडेंट ऑफ पुलिस कहा जाता है।

Credit: Social-Media

दोनों हैं समकक्ष

अब सवाल ये कि जब दोनों पुलिस विभाग के पद हैं और एक दूसरे के समकक्ष हैं तो दोनों में अंतर क्या है?

Credit: Social-Media

एसीपी कहां तैनात होता है

एसीपी पुलिस कमिश्नरेट के तहत काम करता है। जिन महानगरों में पुलिस की कमिश्नरेट प्रणाली लागू है वहां अधिकारियों के पद इसी प्रकार होते हैं।

Credit: Social-Media

कहां तैनात होते हैं एएसपी

जिन जिलों में पुलिस की प्रणाली सामान्य है यानी कमिश्नरेट नहीं है, वहीं पुलिस अधीक्षक पद्धति वाले पद होते हैं। यहां एएसपी तैनात होते हैं।

Credit: Social-Media

कमिश्नर होता है मुखिया

जहां कमिश्नरेट प्रणाली लागू होती है वहां पुलिस का मुखिया कमिश्ननर होता है।

Credit: Social-Media

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक होता है जिलों का मुखिया

जहां कमिश्नरेट नहीं होता है उन जिलों में पुलिस का मुखिया वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक यानी एसएसपी होता है।

Credit: Social-Media

कैसे बनते हैं एसीपी और एएसपी

एसीपी और एएसपी बनने के लिए लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित परीक्षा पास करनी होती है।

Credit: Social-Media

ऐसे होती है पोस्टिंग

एएसपी और एसीपी की तैनाती राज्य सरकार करती है।

Credit: Social-Media

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: जीनियस हैं तो 10 सेकेंड में बताएं भारत के कितने राज्यों के नाम में ​आता है'प्रदेश'

ऐसी और स्टोरीज देखें