Dec 26, 2022
संसाधनों को अभाव केवल बहाना मात्र है सक्सेज हर किसी को मिल सकती है, बशर्ते उसके लिए एक चीज चाहिए वह ही समर्पण, जो कोई भी दिखा सकता है।
Credit: istock
कौन कहता है आसमां में सुराख नहीं होता, एक पत्थर तो तबियत से उछालो यारों। कुछ ऐसा ही हुआ जब एक एसी मैकेनिक के बेटे Rajin Mansoori ने CAT परीक्षा में अप्रत्याशित नंबर पाए।
Credit: istock
कॉमन एडमिशन टेस्ट में एसी मैकेनिक के बेटे Rajin Mansoori ने 99.78 प्रतिशत स्कोर करके असाधारण प्रदर्शन दिया। उनके पिता एयर कंडीशनर की मरम्मत करते हैं।
Credit: istock
बता दें Rajin Mansoori का परिवार केवल एक कमरे में रहकर गुजारा करता है, आर्थिक स्थिति कमजोर होने की बावजूद उन्होंने अपने इरादों को कमजोर नहीं होने दिया।
Credit: istock
Rajin Mansoori के पिता इरफान मंसूरी, मां सबिहा और उसका छोटा भाई रेहान जुहापुरा (अहमदाबाद) में एक कमरे के मकान में रहते हैं।
Credit: istock
अहमदाबाद के रहने वाले Rajin Mansoori ने CAT 2021 यानी अपने पहले प्रयास में 96.2 प्रतिशत स्कोर किया था, लेकिन राजिन अपने परिणामों से संतुष्ट नहीं थे, इसलिए उन्होंने दोबारा प्रयास करके 99.78 अंक हासिल किए।
Credit: istock
Rajin Mansoori ने री-अपीयर पेपर में 99.78 प्रतिशत अंक हासिल किए, जिससे उनके IIM-अहमदाबाद या IIM-बैंगलोर में प्रवेश की संभावना बढ़ गई है। राजिन ने इसी साल मई में अहमदाबाद यूनिवर्सिटी से आईटी में इंजीनियरिंग पूरी की।
Credit: istock
Rajin Mansoori के परिवार की आर्थिक स्थित ठीक नहीं थी, ऐसे में उन्होंने हाई स्कूल के बाद से, ज्यादातर स्कॉलरशिप पर पढ़ाई की। अपने प्रदर्शन के कारण उन्हें एयू में भी अच्छी स्कॉलरशिप मिली।
Credit: istock
Rajin Mansoori ने बतया कि इंजीनियरिंग पूरी करने के बाद उन्हें 6 लाख रुपये सालाना वेतन वाली नौकरी का ऑफर मिला था, लेकिन उन्होंने मना कर दिया क्योंकि उनका सपना IIM में जाने का था।
Credit: istock
Thanks For Reading!